भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Ceasefire) के बीच सीजफायर की सहमति को दुनियाभर के मीडिया आउटलेट्स ने प्रमुखता से स्थान दिया है. रॉयटर्स, गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स समेत दुनिया के कई प्रमुख मीडिया संस्थान और एजेंसियों ने सीजफायर की खबर छापी है. साथ ही उन्होंने सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी को भी रिपोर्ट किया है. एक नजर इन मीडिया संंगठनों पर डालते हैं. अलजजीरा ने दोनों देशों के बीच सीजफायर के बाद से पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी को भी रिपोर्ट किया है. इस मीडिया प्लेटफॉर्म ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को कोट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच बनी सहमति का उल्लंघन किया है. सीजफायर को लेकर बाकी मीडिया संस्थानों ने क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.