The Lallantop
Logo

SSC प्रोटेस्ट, पुलिस और 'मर्दानगी' पर खान सर क्या बोले?

SSC Protest के बीच Khan Sir ने लल्लनटॉप से बातचीत में क्या बताया? देखिए वीडियो.

Advertisement

31 जुलाई को देश भर के शिक्षक दिल्ली में जुटे थे, उनकी मांग थी कि जो SSC सिलेक्शन ग्रेड एग्जाम में जो कमियां आई है, जो परेशानियां छात्रों ने फेस करी है, उनको लेकर DOPT के मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात करनी थी, लेकिन मुलाकात से पहले ही शिक्षकों के साथ जातियां हुईं, उन्हें खदेड़ा गया. कई लोगों को डिटेन किया गया. अब 4 अगस्त को जितेंद्र सिंह ने शिक्षकों से मुलाकात की. इस तमाम घटनाक्रम पर लल्लनटॉप ने खान सर ने बात की. इस पूरे मुद्दे पर खान सर ने क्या कहा? देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement