The Lallantop
Logo

राम रहीम को 14वीं बार मिली पैरोल, आठ साल में कुल 326 दिन जेल से बाहर

Rape Convict Gurmeet Ram Rahim को 40-Day की Parole मिली. पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

अपनी दो साधियों से बलात्कार और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम एक बार फिर 40 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. 25 अगस्त 2017 को सजा सुनाए जाने के बाद से यह 14वीं बार है जब राम रहीम को जेल से अस्थाई रिहाई यानी पैरोल मिली है. इस बार यह आजादी उसे उसके जन्मदिन यानी 15 अगस्त से ठीक पहले मिली है. पूरी खबर के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement