बीते दिन 7 मई की शाम, देश में कई जगहों में पाकिस्तान द्वारा मिसाइल दागे जाने की आशंका जताई जा रही थी. इस तरह के वीडियो और फुटेज भी सामने आए, अब इन तमाम अटकलों पर PIB ने अपनी प्रेस रिलीज में स्थित को स्पष्ट की है. 8 मई को PIB ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से देश के 15 शहरों को निशाना बनाया गया. क्या कार्रवाई हुई? न्यूजरुम से जानकारी दे रहे हमारे साथी अभिनव और हिमांशू. देखिए वीडियो.
इन 15 शहरों को पाकिस्तान ने बनाया था निशाना, सभी हमले नाकाम
बीते दिन 7 मई की शाम Pakistan ने 15 Indian Cities को टारगेट किया लेकिन सभी नाकाम, PIB ने क्या जानकारी दी? देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement
Advertisement