Bihar SIR को लेकर जारी विवाद के बीच Lallalntop Ground Report की टीम बिहार पहुंची हुई है. बिहार के पटना जिले में, फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के धराईचक गांव की वोटर लिस्ट से लगभग 200 नाम हटा दिए गए हैं. कई लोग जो जिंदा हैं और गांव में रहते हैं, उन्हें अलग-अलग कारणों से वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. ऐसा ही एक मामला इमरती देवी का है, जिन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया था. लेकिन दी लल्लनटॉप टीम ने उन्हें जिंदा पाया. लल्लनटॉप की टीम को क्या दिखा, जानने के लिए देखिए वीडियो.
ग्राउंड रिपोर्ट: वोटर लिस्ट में जिंदा औरत को मृत बताया गया, राहुल-तेजस्वी का दावा सही निकला!
Bihar की राजधानी Patna में Voter List से करीब 200 नाम काटे गए थे. अब Phulwari Assembly Constituency में Rahul-Tejashwi के कौन से दावे सही निकल गए?
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement