The Lallantop

यूपी: जमीन को लेकर विवाद हुआ, बेटे ने धारदार हथियार निकाला और मां को मार डाला

Uttar Pradesh: छोटे बेटे ने बताया कि आरोपी भाई जमीन बेचने के लिए मां पर दबाव बना रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस ने छोटे बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बड़े बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां की हत्या (Son killed Mother) कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी जमीन बेचने के लिए मां पर दबाव बना रहा था. जिसे लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस ने छोटे बेटे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव का है. 55 साल की विजयकांति पांडे अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे और बहू श्वेता के साथ गांव में रहती थीं. विजयकांति के पति गोपाल पांडे की लगभग 10 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी अंशिका थी, जिनकी शादी हो चुकी थी. बड़ा बेटा आजमगढ़ शहर में रहता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार, 21 अगस्त की सुबह उनका बड़ा बेटा प्रणव पांडे घर आया और अपनी मां से झगड़ा करने लगा और फिर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. आरोपी मौके से फरार हो गया है. चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अतरौलिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने परिवार और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली है. छोटे बेटे प्रवीण पांडे ने बताया कि आरोपी जमीन बेचने के लिए मां पर दबाव बना रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने 65 साल की मां से दो बार किया रेप, कहा- ‘ये सजा है... ’

सूचना मिलते ही CO अजय प्रताप सिंह, SHO अमित कुमार मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी. छोटे बेटे प्रवीण ने अपने बड़े भाई प्रणव पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. SP ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement