The Lallantop

महिला ने शादी की जिद की तो पूर्व प्रधान ने हत्या कर 7 टुकड़े कर दिए, हाथ कुएं में मिले, सिर नदी में

Jhansi Former Pradhan Kills Lover: मामला तब सामने आया, जब एक किसान अपने खेतों की तरफ जा रहा था और उसे एक कुएं से दुर्गंध आई. जांच करने पर पानी में दो बोरे तैरते हुए मिले, जिनमें एक महिला के शव के अंग थे.

Advertisement
post-main-image
रचना यादव(बाएं) की हत्या के आरोप में दो आरोपियों(दाएं) को गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर पूर्व प्रधान और महिला प्रेम संबंध में थे. आरोपी का कहना है कि महिला उसे शादी करने के लिए 'परेशान' कर रही थी. ऐसे में उसने पहले महिला की 'हत्या' की, फिर उसके शव के कई टुकड़े कर कई अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महिला की पहचान 35 साल की रचना यादव के रूप में हुई है. झांसी के महेवा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल (41) ने अपने भतीजे संदीप पटेल (25) और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. किशोरपुरा गांव में 8 अगस्त को रचना यादव की ‘हत्या’ कर दी. फिर उसके शरीर को सात टुकड़ों में काट दिया और उन्हें बोरियों में भरकर एक कुएं में और एक पुल के पास फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या में मदद करने वाला तीसरा साथी प्रदीप उर्फ ​​दीपक अहिरवार अब भी फरार है.

पुलिस के मुताबिक, मामला 13 अगस्त को तब सामने आया, जब एक किसान अपने खेतों की तरफ जा रहा था और उसे एक कुएं से दुर्गंध आई. जांच करने पर पानी में दो बोरे तैरते हुए मिले, जिनमें एक महिला के शव के अंग थे. इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement

झांसी के SSP, BBGTS मूर्ति ने मामले की जांच के लिए आठ जांच दल गठित किए. पड़ताल में पता चला कि ऊपर का धड़ और हाथों को किशोरपुरा के एक कुएं में फेंक दिया, जबकि सिर और पैरों को पास की रायवन नदी में फेंका गया. पुलिस ने 17 और 18 अगस्त को दोनों जगहों से शव के अंग बरामद कर लिए. फिर पोस्टमार्टम कराया गया और 18 अगस्त को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इसके बाद, पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर हजारों पोस्टर चिपकाए. इस दौरान मृतक के भाई ने एक पोस्टर देखकर उसे पहचान लिया. उसकी पहचान झांसी से दो घंटे की दूरी पर मौजूद टीकमगढ़ की रचना यादव के रूप में हुई.

Advertisement

बताया गया कि जब महिला अपने तलाक को लेकर कानूनी विवाद में उलझी थी, तब प्रधान रहे संजय पटेल ने उसकी मदद की थी. बाद में दोनों के बीच संबंध घनिष्ठ हो गए. पुलिस के मुताबिक, जांच से पता चला कि हत्या पूर्व नियोजित थी. क्योंकि मृतक रचना यादव पूर्व प्रधान से लगातार शादी की मांग कर रही थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बच्चों के हाथ में चाकू किसने थमाया? अहमदाबाद स्कूल मर्डर केस में उठे गंभीर सवाल

Advertisement