उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक दिल दहला देने वाला मंज़र देखने को मिला, जब एक साल के बच्चे ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए अपने पिता, आर्मी जवान रिंकल बालियान की चिता को आग दी. 22 जनवरी को 17 जवानों को ले जा रहा एक मिलिट्री ट्रक गहरी खाई में गिर गया था, जिसमें 10 सैनिक शहीद हो गए और 11 घायल हो गए. रिंकल का शव जब उनके गांव भटेल पहुंचा, तो पूरा इलाका गम में डूब गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे गांव वाले, अधिकारी और यहां तक कि ज़िलाधिकारी भी रो पड़े. अपने पिता को आखिरी विदाई देते हुए उस मासूम बच्चे की तस्वीर सैनिकों के बलिदान और उनके परिवारों द्वारा चुकाई जाने वाली भारी कीमत की एक शक्तिशाली याद दिलाती है. कैसा था वो गमगीन मंजर, जानने के लिए देखें वीडियो.
एक साल के बेटे ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी, देख कर रो पड़े डीएम
शहीद का शव जब उनके गांव भटेल पहुंचा, तो पूरा इलाका गम में डूब गया. पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे गांव वाले, अधिकारी और यहां तक कि ज़िलाधिकारी भी रो पड़े.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp?width=275)
.webp?width=275)




.webp?width=120)

.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)