इस वीडियो में ललितपुर गौशाला विवाद की पूरी कहानी है. पत्रकार देवेंद्र कौशिक ने दगदगी गौशाला में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और बाद में रिपोर्टिंग के दौरान उन पर हमला किया गया. प्रशासन ने 33 सदस्यों की एक समिति बनाई, जिसने पाया कि कोई मृत गौवंश नहीं मिला और कहा कि भोजन और देखभाल पर्याप्त थी. इस बीच, देवेंद्र को जबरन वसूली, अतिक्रमण और झूठे आरोप लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. राजनीतिक नेताओं ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. पूरा ब्यौरा वीडियो में है.
ललितपुर में गौशाला की गड़बड़ी रिपोर्ट करने गया पत्रकार, उल्टा उसपे ही FIR हुआ, पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया
पत्रकार देवेंद्र कौशिक ने दगदगी गौशाला में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और बाद में रिपोर्टिंग के दौरान उन पर हमला किया गया.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)




















