विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु रोज़ पहुंच रहे हैं. त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु मेले में बिक रही खाने पीने की वस्तुओं के अलावा माला, पूजा की सामग्री, हार श्रृंगार का समान, खिलौने, कपड़े और अन्य सजावटी समान खरीदते हैं. मेले में बिक रहा कंदमूल श्रद्धालुओं की जिज्ञासा को बढ़ाता है क्योंकि इसका नाम तो शायद उन्होंने सुना होगा. पर इससे पहले न तो उन्होंने इसे देखा है, और न ही इसका स्वाद चखा है. मेला क्षेत्र में कंदमूल विक्रेताओं ने कंदमूल की जानकारी वाला बोर्ड रखा है, जिससे ग्राहक इसके बारे में जान सकें. राम फल क्या है? कंद-मूल को राम फल के नाम से क्यों जाना जाता है? भगवान श्रीराम से इस फल का क्या कनेक्शन है, जानने के लिए देखें वीडियो.