नेशनल रिकॉर्ड में नाम कमाने वाले देव मीना और उनके साथी एथलीट कुलदीप यादव को पनवेल स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के लिए कहा गया. उनकी गलती क्या थी? एक प्रतियोगिता से लौटते समय वे अपने खेल का आवश्यक उपकरण - पोल (कूल्ड पोल) साथ ले गए थे. मीना और यादव ने एक वीडियो अपील के माध्यम से घटना का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि वे पनवेल स्टेशन पर लगभग पांच घंटे तक फंसे रहे और अधिकारियों को समझाने की कोशिश करते रहे कि पोल उनके खेल के लिए आवश्यक उपकरण हैं.
भारतीय खिलाड़ियों को रेलवे के अधिकारियों ने घंटों क्यों इंतज़ार करवाया?
देव मीना और उनके साथी एथलीट कुलदीप यादव को पनवेल स्टेशन पर घंटों इंतज़ार करते रहे. वो अधिकारियों को क्या समझाने की कोशिश कर रहे थे?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp?width=275)






.webp?width=120)



