The Lallantop
Logo

बंगाल के जलपाईगुड़ी में JCB क्रन से क्यों भिड़ गया Elephant?

स्थानीय लोग उसे भगाने के लिए ही JCB क्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान हाथी ने भी चुनौती स्वीकार की और JCB क्रेन के साथ दो-दो हाथ करने लगा गया. यह किसी कुश्ती के दंगल जैसा नज़ारा था.

एक हाथी के शक्ति प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि चारों तरफ खुला मैदान है और हाथी JCB क्रेन से दो-दो हाथ कर रहा है. आसपास लोग मौजूद है. जो हाथी को देखकर इधर-उधर भाग रहे हैं. मामला पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है. यहां खुले मैदान में एक हाथी JCB क्रेन से भिड़ गया. दरअसल, हाथी जंगल से भटककर पूर्वी दमदिम इलाके में आ गया था. स्थानीय लोग उसे भगाने के लिए ही JCB क्रेन का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान हाथी ने भी चुनौती स्वीकार की और JCB क्रेन के साथ दो-दो हाथ करने लगा गया. यह किसी कुश्ती के दंगल जैसा नज़ारा था. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.