लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक संजय कुमार के एक डिलीट किए गए ट्वीट ने राहुल गांधी के "वोट चोरी" के आरोप को लेकर राजनीतिक तूफान को और तेज़ कर दिया है. संजय कुमार ने नासिक पश्चिम और हिंगनी सीटों के लिए वोटर्स की वृद्धि के आंकड़े साझा किए, बाद में स्वीकार किया कि यह एक गलती थी, पोस्ट डिलीट कर दिया और माफ़ी मांगी. भाजपा ने इस मौके का फ़ायदा उठाते हुए कुमार और राहुल गांधी दोनों पर हमला बोला, जबकि कांग्रेस ने नए आंकड़े जारी कर पलटवार किया. बिहार चुनाव के नज़दीक आते ही मतदाता सूचियों को लेकर टकराव जारी है. क्या है संजय कुमार के ट्वीट की कहानी, पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो.
CSDS के संजय कुमार ने एक्स पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी, भाजपा ने राहुल गांधी को घेर लिया
भाजपा ने इस मौके का फ़ायदा उठाते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला, जबकि कांग्रेस ने नए आंकड़े जारी कर पलटवार किया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement