The Lallantop

'वो कुत्तों पर आए कोर्ट के फैसले से नाराज था... ', रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले की मां ने सब बताया

Delhi CM Rekha Gupta पर अटैक करने के आरोपी Rajesh Sakriya की मां ने कहा है कि वो आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाराज था.

Advertisement
post-main-image
आरोपी से पूछताछ की जा रही है. (तस्वीर: PTI)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) पर हमला करने वाले शख्स की जानकारियां सामने आई हैं. आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला 41 साल का राजेश सकरिया (Rajesh Sakriya) है. आरोपी की मां भानु ने दावा किया है कि वो कुत्तों से बहुत प्यार करता है और सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश से परेशान था. शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली-एनसीआर के आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में भेजा जाए. हालांकि, ये मामला अब भी कोर्ट में पेंडिंग है.

Advertisement

20 अगस्त की सुबह सीएम पर हमला तब हुआ, जब वो एक जनसुनवाई कर रही थीं. आरोपी की मां के हवाले से एनडीटीवी ने कहा,

मेरे बेटे को कुत्ते बहुत पसंद हैं. आवारा कुत्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो गुस्से में था. और उसके तुरंत बाद दिल्ली चला गया. हमें और कुछ नहीं पता.

Advertisement
रिश्तेदार के जेल में होने का मामला भी सामने आया

सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया है कि आरोपी जिस कागज के साथ जनसुनवाई में पहुंचा था, वो उसके किसी रिश्तेदार से संबंधित था. रिपोर्ट है कि राजेश का कोई रिश्तेदार जेल में है. उसी को जेल से निकलवाने की अर्जी लेकर वो सीएम तक पहुंचा था, ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है.

दिल्ली पुलिस आरोपी के बारे में और भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. उसका आधार कार्ड सामने आया है.

Rajesh Sakriya Adhar Card, Rekha Gupta Slapped
राजेश सकरिया का आधार कार्ड. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

ये भी पढ़ें: सीएम रेखा गुप्ता पर गुजरात के शख्स ने किया हमला, पहले कागज थमाया फिर खींचा, लगी चो

Advertisement
भाजपा ने थप्पड़ की बात को खारिज किया

शुरुआत में खबर आई थी कि आरोपी ने मुख्यमंत्री पर हमला किया और थप्पड़ मारा. भाजपा ने थप्पड़ वाली बात को खारिज किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने मामले को लेकर कहा,

एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर अचानक हमला किया. उससे पहले उसने एक दस्तावेज सौंपा. हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि वो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है या नहीं. लेकिन हमले से पहले उसकी टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि वो ऐसी किसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है, जो दिल्ली में अपनी स्थिति से असंतुष्ट है.

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पत्थर या थप्पड़ लगने की घटना को खारिज किया. उन्होंने कहा है कि हमलावर ने सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री का हाथ खींचने की कोशिश की, जिसके कारण हाथापाई हुई और हो सकता है कि उनका सिर किसी कोने में जा लगा हो. सचदेवा ने आगे कहा कि सीएम अपना दैनिक काम और जनसुनवाई जारी रखने के लिए दृढ़ हैं.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों पर क्या सुनवाई हुई? कपिल सिब्बल ने क्या दलील दी?

Advertisement