The Lallantop

सीएम रेखा गुप्ता पर गुजरात के शख्स ने किया हमला, पहले कागज थमाया फिर खींचा, लगी चोट

अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी ने CM Rekha Gupta को पहले कागज सौंपे, फिर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद सीएम पर हमला कर दिया. उसे तुरंत काबू में कर लिया गया. सिविल लाइंस थाने में उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
post-main-image
आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. (फाइल फोटो: PTI)
author-image
अरविंद ओझा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को कथित तौर पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया है. पुलिस का कहना है कि 20 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री जब अपने आवास पर जनसुनवाई कर रही थीं, तभी एक व्यक्ति कुछ कागजातों के साथ वहां पहुंचा. उसके बाद उसने अचानक सीएम रेखा गुप्ता को थप्पड़ मार दिया. आरोपी की उम्र करीब 41 साल बताई जा रही है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया है कि आरोपी ने सीएम को पहले कागज सौंपे, फिर चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद सीएम पर हमला कर दिया. उसे तुरंत काबू में कर लिया गया. सिविल लाइंस थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. 

रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला है कौन?

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. उसकी पहचान राजेश भाई खिमजी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वो अभी भी हिरासत में है और उसके इरादों का पता लगाने के लिए उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
Delhi CM Rekha Gupta Attack Accused
आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
CM पर हमले को लेकर BJP ने क्या कहा?

भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने मामले को लेकर कहा,

एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पर अचानक हमला किया. उससे पहले उसने एक दस्तावेज सौंपा. हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि वो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा है या नहीं. लेकिन हमले से पहले उसकी टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि वो ऐसी किसी पार्टी से जुड़ा हो सकता है, जो दिल्ली में अपनी स्थिति से असंतुष्ट है.

दिल्ली भाजपा प्रमुख ने थप्पड़ का खंडन किया

दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि हमलावर ने सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री का हाथ खींचने की कोशिश की, जिसके कारण हाथापाई हुई और हो सकता है कि उनका सिर किसी कोने में जा लगा हो.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस उस व्यक्ति की पहचान और मकसद की जांच कर रही है, जबकि डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि सीएम की हालत स्थिर है. लेकिन वो सदमे में हैं. सचदेवा ने आगे कहा कि सीएम अपना दैनिक काम और जनसुनवाई जारी रखने के लिए दृढ़ हैं. हालांकि, वीरेंद्र सचदेवा ने पत्थर या थप्पड़ लगने की घटना को खारिज किया.

ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वालों को हनुमानगढ़ी के महंत ने सम्मानित किया, 'हिंदू शेर' बताया

कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा,

ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. लेकिन ये घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है. अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?

पुलिस ने बताया कि पुलिस उपायुक्त (DCP) मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं और घटना की जांच चल रही है.

वीडियो: इंडिगो फ्लाइट में शख्स ने यात्री को मारा थप्पड़, लोग गुस्साए, तो एक्शन हो गया

Advertisement