The Lallantop

'मेन टीम तो छोड़िए रिजर्व में भी...' अय्यर की अनेदखी पर भयंकर गुस्सा हुए पूर्व कोच

ICC Champions Trophy से लेकर IPL 2025 तक शानदार प्रदर्शन करने वाले Shreyas Iyer की Asia Cup 2025 के स्क्वॉड में अनदेखी ने सबको हैरान कर दिया है. पूर्व असिस्टेंट कोच Abhishek Nayar ने भी सेलेक्टर्स के इस फैसले पर निराशा जताई है.

Advertisement
post-main-image
श्रेयस अय्यर ने इस सीज़न आईपीएल में बनाए थे 604 रन. (फोटो-PTI)

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को एश‍िया कप (Asia Cup 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम तो दूर रिजर्व्ड प्लेयर्स की लिस्ट में भी जगह नहीं देकर टीम इंडिया (Team India) के सेलेक्टर्स ने सभी को हैरान कर दिया है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से लेकर IPL 2025 तक उन्होंने हर बार प्रदर्शन करके दिखाया है. 19 अगस्त को मुंबई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आगामी एश‍िया कप के लिए टीम की घोषणा की. इसके बाद से ही सेलेक्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच अभ‍िषेक नायर (Abhishek Nayar) ने भी श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं देने पर सवाल उठा दिया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नायर ने क्या कहा?

श्रेयस अय्यर ने इस साल IPL में शानदार प्रदर्शन किया था. पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने न सिर्फ 11 साल बाद टीम को फाइनल में पहुंचाया था, बल्कि खुद बल्ले से भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था. IPL 2025 में खेले 17 मुकाबलों में उन्होंने 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए. अब इसी को लेकर निराशा जताते हुए पूर्व बैटिंग कोच ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूछा, 

मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ. लेकिन मैं ये सवाल पूछना चाहता हूं‍ कि अगर वो इतने स्ट्रॉन्ग कंटेंडर हैं तो वो आपके रिजर्व प्लेयर्स में कैसे नहीं हैं? कभी-कभी सेलेक्शन मीटिंग्स और उनमें होने वाले डिस्कशन बहुत रोचक होते हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 

लेकिन मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि श्रेयस अय्यर को उस 20 सदस्यीय टीम में शामिल न करने का क्या औचित्य है? मैं 15 की बात नहीं कर रहा, मैं 20 सदस्यीय टीम की बात कर रहा हूं, जिससे श्रेयस अय्यर को यह मैसेज जा रहा है कि वह टीम की प्लानिंग का भी हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि अगर सब चीजें ठीक नहीं भी रहती हैं तो टीम में या तो रियान पराग जगह बनाएंगे, या रिजर्व्ड प्लेयर्स में से कोई और.

अभ‍िषेक नायर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,

Advertisement

यहां बड़ा सवाल यह है कि शायद सेलेक्टर्स उन्हें टी20 के नज़रिए से नहीं देख रहे हैं. लेकिन मैं हमेशा यही कहता हूं कि कोई भी सेलेक्शन इस बात पर निर्भर करता है कि 'आपको कौन दूसरे से थोड़ा ज़्यादा पसंद हैं?'. इस लिहाज़ से हो सकता है कि श्रेयस अय्यर को किसी और जितना पसंद न किया जाए. ऐसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें : गिल को उपकप्तान नहीं बनाने वाले थे आगरकर, लेकिन गंभीर ने ऐसे पलट दिया खेल!

आगरकर ने क्या बताई वजह?

इस बीच, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अय्यर और यशस्वी जायसवाल से जुड़ी अटकलों पर बात की. श्रेयस के बारे में अगरकर ने बताया, 

इसमें न तो उसकी कोई गलती है और न ही हमारी. बात बस इतनी है कि हम सिर्फ़ 15 प्लेयर्स को ही चुन सकते हैं. इस समय उन्हें अपने मौके का इंतज़ार करना पड़ सकता है. 

वहीं, यशस्वी जायसवाल को लेकर उन्होंने कहा,  

उनका नहीं चुना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में जो किया है  या जब से वह टीम के साथ हैं, वो कमाल का है. और यह फैक्ट है कि वह थोड़ी बहुत बॉलिंग भी कर सकते हैं, ऐसे में ज़रूरत पड़ने पर हमें एक विकल्प मिल जाता है. इनमें से एक खिलाड़ी तो हमेशा ही मिस होने वाला था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यशस्वी को अपने मौके का इंतज़ार करना पड़ सकता है.

एशि‍या कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई से 10 सितंबर को है. टीम को पाकिस्तान से 14 सितंबर को भ‍िड़ना है. ग्रुप ए में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और ओमान भी शामिल हैं. 

वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रि‍केटर ने जताई चिंता

Advertisement