The Lallantop

स्कूल की LED स्क्रीन पर चल गया पॉर्न, क्लास में मौजूद थे 13 बच्चे, प्रिंसिपल बोले- ब्लैकमेलिंग का केस

Rajgarh Classroom: स्कूल के वर्तमान प्राचार्य ने कहा है कि एक युवक ने उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश की. वो इसकी शिकायत पुलिस में करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही उसने वीडियो को वायरल कर दिया.

Advertisement
post-main-image
मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
पंकज शर्मा

मध्य प्रदेश के राजगढ़ पीएमश्री स्कूल (Rajgarh PM Shri School) के एक क्लास में LED स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने का मामला सामने आया है. एक छात्र ने इस घटना का वीडिया रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि ये वीडियो 6 से 8 माह पुराना है. 

Advertisement

उन्होंने दावा किया है कि एक युवक से उनको इस वीडियो की जानकारी मिली. आरोप है कि युवक ने प्रिंसिपल को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. उसने वीडियो वायरल न करने के एवज में 50,000 रुपये मांगे. प्रिंसिपल का कहना है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो युवक ने वीडियो वायरल कर दिया. 

मामला सुठालिया तहसील मुख्यालय स्थित पीएमश्री स्कूल का है. रिपोर्ट है कि पॉर्न वीडियो को करीब 13 छात्रों ने देखा. इस खबर के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी है. प्रशासन और पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है. जिला शिक्षाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
स्कूल के प्रिंसिपल ने क्या कहा?

मामले को लेकर स्कूल के वर्तमान प्राचार्य हेमंत यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि वो 12 मई 2025 को प्राचार्य बने और वीडियो उससे पहले का है. उन्होंने दावा किया ये घटना पिछले प्रिंसिपल के कार्यकाल के दौरान घटी.

हेमंत यादव ने कहा कि जब एक युवक ने उनको ब्लैकमेल करने की कोशिश की, तो वो इसकी शिकायत पुलिस में करने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही युवक ने वीडियो को वायरल कर दिया. 

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष साकेत शर्मा ने इस घटना को चिंताजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, वहां इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन और सरकार को भी इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र ही निकला किडनैपर, अगवा किए गए तीनों बच्चे सुरक्षित

तीन सदस्यों वाली जांच कमिटी बनाई गई

जिला शिक्षाधिकारी करणसिंह भिलाला ने कहा कि प्राचार्य के माध्यम से उन्हें घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने तीन सदस्यों वाली जांच कमिटी का गठन किया है. इस समिति में तीन प्राचार्य शामिल हैं. शिक्षाधिकारी ने इस पुष्टि की है कि वीडियो 6 से 8 माह पुराना है. उन्होंने ये भी कहा है कि ब्लैकमेलिंग की कोशिश करने वाली आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: मध्य प्रदेश का वीडियो वायरल, चपरासी से ही चेक करवा दी आंसर शीट

Advertisement