The Lallantop

चाची को 'आई लव यू' बोला, तो भतीजे ने शख्स की जान ले ली

Pune News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बताया था कि एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. बाद में पूछताछ के दौरान पुलिस को अपराध में उसकी भूमिका का पता चला.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
author-image
ओंकार वाबळे

महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कथित तौर पर एक 35 साल के व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोप है कि उस 35 साल के व्यक्ति ने युवक की चाची का उत्पीड़न किया था और उन्हें 'आई लव यू' कहा था, इसलिए युवक ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मृतक की पहचान साईनाथ उर्फ खलीबली दत्तात्रेय जनराव के रूप में हुई है. जबकि गिरफ्तार आरोपियों में सोन्या उर्फ आदित्य संतोष वाल्हेकर (21) और समर्थ उर्फ पप्पू करण शर्मा (22) शामिल हैं. तीनों पुणे के चंदन नगर के आंबेडकर वसाहट इलाके के रहने वाले हैं, जहां ये घटना घटी.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, पुणे के DCP सोमय मुंडे ने बताया कि घटना 12 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. पुलिस को इलाके में एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मृतक की पहचान की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत मारपीट की चोटों के कारण हुई थी. इसके बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. आगे की जांच में पता चला कि साईनाथ ने हत्या के आरोपी आदित्य की चाची का उत्पीड़न किया था और उनसे ‘अपने प्यार का इजहार’ किया था.

ऐसे में कथित तौर पर गुस्से में आकर आदित्य और समर्थ ने उस पर लात-घूंसों और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. जिससे साईनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- 10 साल से अलग रह रही पत्नी को वापस लेने बिहार से दिल्ली आया था, हथौड़ा से हत्या कर फरार

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आदित्य ने खुद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके बताया था कि एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है. हालांकि, तब उसने सिर्फ सूचना देकर छोड़ दिया था. बाद में पूछताछ के दौरान पुलिस को अपराध में उसकी भूमिका का पता चला. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

वीडियो: रेप, मर्डर और दफनाने के आरोप, धर्मस्थला में इस चिट्ठी ने मचाया हड़कंप

Advertisement