The Lallantop

शाहरुख को 'स्वदेस' के लिए क्यों नहीं मिला नेशनल अवॉर्ड, अब पता चला!

शाहरुख खान की बजाय, सैफ अली खान को नेशनल अवॉर्ड मिला था. लोग पिछले 20 सालों से ये आरोप लगाते रहे कि सैफ को नेशनल अवॉर्ड दिलाने में शर्मिला टैगोर का हाथ था.

Advertisement
post-main-image
'स्वदेस' को शाहरुख खान के करियर का सबसे बेहतरीन कामों में गिना जाता है.

पिछले दिनों Shah Rukh Khan को Jawan के लिए बेस्ट एक्टर का National Film Award मिला. ये उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है. इस बात से उनके फैन्स तो बेहद खुश हुए. मगर कुछ लोगों को लगा कि ये अवॉर्ड उन्हें बहुत देर से मिला. उन्हें ये सम्मान Swades के लिए ही मिल जाना चाहिए था. वो इसके लिए नॉमिनेट भी हुए थे. मगर ज्यूरी ने उनकी जगह Saif Ali Khan को Hum Tum के लिए ये अवॉर्ड दे दिया.

Advertisement

जब सैफ को 'हम तुम' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, उस वक्त उनकी मां शर्मिला टैगोर सेंसर बोर्ड की चेयरपर्सन थीं. इसलिए लोगों ने आरोप लगाया कि सैफ को ये अवॉर्ड दिलवाने के पीछे शर्मिला का हाथ है. पिछले 20 सालों से लोग इस बात को लेकर लगातार शिकायत कर रहे. मगर सैफ ने इन बातों को पूरी तरह से गलत बताया. ज़ूम से हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

"मुझे ये मेरी मां ने नहीं दिया. क्योंकि अगर वो मुझे कुछ दे सकतीं, तो वो और भी बहुत कुछ दे देतीं. मुझे लगता है कि अगर वो ऐसा कुछ करतीं, तो शायद वो मेरी मां नहीं होतीं."

Advertisement

सैफ बताते हैं कि वो इस अवॉर्ड सेरेमनी को अटेंड करने के मूड में भी नहीं थे. उस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव चल रहे थे. मगर उनकी मां ने ही उन्हें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में जाने के लिए कन्विन्स किया. जिस साल सैफ को ये अवॉर्ड मिला, उस साल ज्यूरी के हेड फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा थे. सुधीर ने सैफ को बताया कि ये अवॉर्ड उन्हें क्यों मिला. सुधीर के हवाले से कहते हैं,

“सुधीर मिश्रा, जो उस वक्त ज्यूरी के हेड थे, उन्होंने मुझे ये अवॉर्ड देते हुए बताया कि मेरी परफॉर्मेंस की सहजता (Ease Of Performance) की वजह से मुझे ये अवॉर्ड दिया जा रहा है.”  

जहां तक 'स्वदेस' की बात है, इसकी कहानी ज़ी टीवी के शो 'वापसी' के दो एपिसोड्स पर आधारित है. इस शो में आशुतोष गोवारिकर ने लीड रोल किया था. बाद में इसे फिल्म के रूप में डेवलप किया गया. इसमें शाहरुख खान के अलावा गायत्री जोशी, किशोरी बल्लाल, दया शंकर पांडे, लेख टंडन और मकरंद देशपांडे जैसे एक्टर्स ने काम किया. 2004 में जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. मगर इसे शाहरुख खान के करियर का सबसे अच्छे काम माना गया. समय के साथ ‘स्वदेस’ को भी वो ड्यू मिला, जो उसे रिलीज़ के वक्त नहीं मिल सका. आज इसे भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. 

Advertisement

मगर शाहरुख खान ‘स्वदेस’ के लिए आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद नहीं थे. ‘सितारे ज़मीन पर’ के प्रमोशन के दौरान आमिर खान ने बताया कि ये फिल्म पहले उन्हें ऑफर हुई थी. मगर कहानी सुनने के बाद उन्हें लगा कि ये काफी बोरिंग फिल्म है. इसलिए उन्होंने इसमें काम करने से इन्कार कर दिया. उसके बाद ये फिल्म शाहरुख खान के पास गई. इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने ही लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. एक खूबसूरत इत्तेफाक ये भी है कि 2025 में जब शाहरुख को ‘जवान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला, तो नेशनल अवॉर्ड कमिटी को आशुतोष ही हेड कर रहे थे. 

वीडियो: 'शाहरुख कोयले पर ही सो जाया करता', दीपशिखा ने शाहरुख पर क्या कहा?

Advertisement