The Lallantop
Logo

Bengal में हिंसा पर Calcutta High Court ने सुनाया ये फैसला, Mamata Banerjee बोलीं, 'केंद्र सरकार...'

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोर्ट से कहा था कि राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत नहीं है. लेकिन कोर्ट ने हालात पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है.

Advertisement

कलकत्ता हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती करे. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, जंगीपुर में कैंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी. कलकत्ता हाई कोर्ट का यह आदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की याचिका पर आया है. उन्होंने कोर्ट से मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का आवेदन किया था. हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार ने कोर्ट से कहा था कि राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की जरूरत नहीं है. लेकिन कोर्ट ने हालात पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement