The Lallantop

वकीलों के बीच लगाईं उठक-बैठक, IAS ने अब वजह बताई, ये बातें दिल जीत लेंगी!

IAS Rinku Singh ने वकीलों के बीच में उठक-बैठक लगाईं. रिंकू सिंह 2022 बैच के IAS हैं. साल 2009 में उन्होंने 83 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया था. इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था. उन्हें 7 गोलियां लगी थीं.

Advertisement
post-main-image
वीडियो जमकर हो रहा है वायरल. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में वकीलों ने एक IAS से कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाईं. यह कारनामा IAS के कार्यभार संभालने वाले दिन ही हुआ. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील IAS को घेरकर खड़े हैं और इसके बाद वह कान पकड़कर उठक-बैठक लगाते हैं.

Advertisement
IAS रिंकू सिंह ने इसलिए लगाई उठक-बैठक

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, उठक बैठक लगाने वाले IAS का नाम रिंकू सिंह राही है. वह मथुरा में जॉइंट मजिस्ट्रेट थे और ट्रांसफर के बाद शाहजहांपुर की पुवायां तहसील में मंगलवार 29 जुलाई को SDM का चार्ज संभालने पहुंचे थे. इसके बाद वह तहसील के दफ्तरों के दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने एक शख्स को परिसर के अंदर दीवार पर टॉयलेट करते हुए देखा. IAS रिंकू ने उसे डांटा और सजा के तौर पर मौके पर ही उससे उठक-बैठक लगवाई. यह शख्स एक वकील का मुंशी था.

परिसर में पहले से ही धरने पर बैठे वकीलों को पता चला कि एक वकील के मुंशी से SDM ने उठक-बैठक लगवाईं. इस पर वकील और भड़क गए और परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच IAS रिंकू सिंह वकीलों के बीच पहुंचे. वकीलों ने उन्हें चौतरफा घेर लिया और अपनी नाराजगी जताई. 

Advertisement

IAS रिंकू सिंह ने वकीलों को बताया कि मुंशी का इस तरह दीवार पर टॉयलेट करना ठीक नहीं था. इस पर वकीलों ने IAS से कहा कि मुंशी ने गलती की. लेकिन इस तरह उठक-बैठक लगवाना ठीक नहीं है. क्या गलती करने पर आप भी उठक-बैठक लगाएंगे?

इस पर SDM ने नरम रुख अपनाते हुए कहा कि उन्हें इसमें कोई शर्म नहीं है. वह उठक-बैठक लगा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने वकीलों के बीच ही उठक-बैठक लगाई. इस बीच वकीलों ने SDM को उठक-बैठक लगाने से रोका भी. लेकिन वह नहीं माने और कई बार कान पकड़कर उठक-बैठक लगाईं. वहीं वकीलों ने भी IAS रिंकू सिंह के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया.

IAS अफसर का कहना था कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करता है तो उसको सजा मिलनी चाहिए, ताकि वह दोबारा से ऐसी गलती न करे. इस बात को समझने के लिए उन्होंने खुद उठक-बैठक लगाईं.

Advertisement
कौन हैं IAS रिंकू सिंह

रिंकू सिंह राही 2022 बैच के IAS हैं. वह मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले हैं. उनके पिता एक आटा चक्की चलाते थे. रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने स्कॉलरशिप पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. 2008 में PCS एग्जाम पास करके अधिकारी बने. बाद में साल 2021 में उन्होंने UPSC परीक्षा दी और IAS बने. 

साल 2009 में वह मुजफ्फरनगर में समाज कल्याण अधिकारी थे. तब उन्होंने 83 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश किया था. इसके बाद कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. इसमें उन्हें 7 गोलियां लगी थीं. इनमें से दो उनके चेहरे पर लगी थीं. इससे उनके चेहरे को काफी क्षति पहुंची. एक कान तक खराब हो गया था. एक आंख की रोशनी चली गई थी. लेकिन जान बच गई. इसके बाद एकाएक कई ट्रांसफर मिले. सभी जगह उन्होंने ईमानदारी से काम किया.

वीडियो: सोशल लिस्ट: IAS रिंकू सिंह ने वकीलों के आगे कान पकड़ उठक-बैठक क्यों लगाई?

Advertisement