जुए की लत में इंसान क्या-क्या करने पर मजबूर हो जाता है! जुए में मंझे ऐसे ही एक शख्स ने BCCI को लाखों की चपत लगवा दी. आरोपी युवक मुंबई में BCCI के हेड ऑफिस में सिक्योरिटी गार्ड है. आरोप है कि उसने वानखेड़े स्टेडियम के स्टोररूम से 6 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत वाली जर्सियां चुरा लीं और अच्छे-खासे दाम पर बेच डाला. BCCI की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.
वानखेड़े से IPL की जर्सियां गायब, आरोपी गार्ड ने BCCI को 6 लाख रुपये की चपत लगाई!
IPL की 261 जर्सियों वाले इस स्टॉक की कीमत 6 लाख 52 हजार रुपये बताई जा रही है. आरोपी गार्ड ने इन जर्सियों को ‘स्टॉक क्लीयरेंस सेल’ का हिस्सा बता कर एक डीलर को बेचा था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI बीते दिनों अपने हेड ऑफिस वानखेड़े स्टेडियम में रखे स्टॉक का ऑडिट कर रहा था. इस दौरान बोर्ड के अधिकारियों ने पाया कि IPL की 261 जर्सियों वाला एक स्टॉक गायब है. जिसकी कीमत 6 लाख 52 हजार रुपये बताई गई. माने, हर जर्सी की कीमत करीब 2 हजार 500 रुपये थी. बताया गया कि ये जर्सियां अलग-अलग IPL टीमों की थीं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि ये खिलाड़ियों के लिए थीं, या आम जनता के लिए.
जर्सियों के स्टॉक का जब पता नहीं चल पाया तो BCCI के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड को एक बॉक्स के साथ बाहर निकलते हुए देखा गया. इसके बाद बोर्ड ने 17 जुलाई को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान फारूक असलम खान (40) के रूप में हुई है. फारुक ने पुलिस को बताया कि जर्सी चुराने के बाद उसने इन्हें हरियाणा के एक ऑनलाइन जर्सी डीलर को बेच दिया था. स्टॉक को कुरियर के जरिए डीलर तक पहुंचाया था. आरोपी गार्ड ने आगे बताया कि उसने इन जर्सियों को एक ‘स्टॉक क्लीयरेंस सेल’ का हिस्सा बता कर डीलर को बेचा था. और पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराई थी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जर्सियां ऑनलाइन डीलर को बेचने से पहले थोड़ा मोल-भाव किया था. लेकिन उसने कितना पैसा कमाया, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आरोपी को जो भी रकम मिली उसने वो जुए में लगा दी थी. पुलिस आरोपी गार्ड के बैंक अकाउंट्स की जांच कर रही है.
मामले में पुलिस ने हरियाणा के डीलर को भी जांच के लिए बुलाया. लेकिन उसने बताया कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि जर्सियां चोरी की थी. पुलिस अभी तक सिर्फ 50 जर्सियां ही बरामद कर पाई है.
वीडियो: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा?