12 जून को Ahmedabad में हुए प्लेन क्रैश में BJ मेडिकल कॉलेज के MBBS स्टूडेंट Aryan Rajput की भी मौत हो गई. हादसे के वक्त वो हॉस्टल की मेस में खाना खा रहे थे, तभी Air India का बोइंग 787 प्लेन बिल्डिंग से टकरा गया. Gwalior के जिगसोली गांव निवासी आर्यन बेहद मेधावी छात्र थे. आर्थिक रूप से कमजोर किसान परिवार ने कर्ज लेकर उन्हें पढ़ाया था. उनकी मौत की खबर से गांव और परिवार में मातम पसरा है. हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं.
Air India प्लेन क्रैश: मेस में खाना खाते MBBS स्टूडेंट Aryan Rajput की गई जान
Ahmedabad Plane Crash: MBBS छात्र Aryan Rajput मेस में खाना खा रहे थे. Air India का प्लेन क्रैश होने की वजह से उनकी मौत हो गई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement