पंजाब के पटियाला जिले में कार पार्किंग विवाद के चलते सेना के एक सीनियर अधिकारी और उनके बेटे पर हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. लेकिन सेना के अधिकारी का आरोप है कि हमला करने वाले पटियाला पुलिस के जवान थे, जिनका नाम FIR में नहीं है. आरोप है कि इस घटना में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें दो STF SHO और सिटी कोतवाली के एक SHO शामिल हैं. दावा किया है कि 13-14 मार्च की दरमियानी रात उन पर हमला किया गया. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कर्नल के परिवार वालों का आरोप है कि जब हाथापाई हुई, तब पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.
पटियाला में कर्नल और उनके बेटे को बुरी तरह पीटा, 12 पुलिसवाले सस्पेंड
आरोप है कि इस घटना में 12 पुलिसकर्मी शामिल थे. इन सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें दो STF SHO और सिटी कोतवाली के एक SHO शामिल हैं. दावा किया है कि 13-14 मार्च की दरमियानी रात उन पर हमला किया गया. फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement