The Lallantop

विधवा महिला ने नया रिश्ता बनाया, जेठ-ससुर ने पार्टनर समेत जिंदा जला दिया, दर्दनाक मौत

महिला के ससुराल के लोगों ने कथित तौर पर कपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. मृतकों की पहचान कैलाश गुर्जर (25) और सोनी (30) के रूप में हुई है.

Advertisement
post-main-image
पारिवारिक तनाव के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. (तस्वीरें- आजतक)

जयपुर में एक महिला और उसके कथित पार्टनर को महिला के रिश्तेदारों ने जिंदा जला दिया. बर्न इंजरी के कारण दोनों की मौत हो गई. पीड़ित युवक की सोमवार, 1 दिसंबर की रात मौत हो गई थी. जबकि महिला ने बुधवार, 3 दिसंबर की सुबह दम तोड़ दिया. दोनों का जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये मामला जयपुर के दूदू क्षेत्र का है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना 28 नवंबर को सुबह करीब 2 बजे हुई. महिला के ससुराल वालों ने कथित तौर पर कपल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. पीड़ितों की पहचान कैलाश गुर्जर (25) और सोनी (30) के रूप में हुई है. दोनों मोखमपुरा क्षेत्र के बारोलाव गांव के रहने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब ये हमला हुआ, तब वे दोनों खेत में एक चबूतरे पर एक साथ थे.

पुलिस के अनुसार, सोनी के चाचा ससुर बिरदी चंद और जेठ गणेश गुर्जर ने कथित तौर पर कपल से पहले झगड़ा किया. इसके बाद उन पर पेट्रोल डाला और उन्हें आग लगा दी. दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. हमले में कैलाश 70 प्रतिशत तक जल गए थे. वहीं सोनी का शरीर 90 प्रतिशत तक जल चुका था. उन्हें तुरंत SMS अस्पताल के आईसीयू बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

Advertisement

मोखमपुरा पुलिस थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने शुरू में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. पीड़ितों की मौत के बाद आरोपों को हत्या में बदल दिया गया है. हमले के 12 घंटे के भीतर दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों बिरदी चंद और गणेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. सोनी के परिवार का दावा है कि इस घटना में और भी लोग शामिल थे. उन्होंने बाकी आरोपियों की गिरफ्तारियां की मांग की है. 

रिपोर्ट के मुताबिक सोनी ने मौत से पहले पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वो शुक्रवार, 28 नवंबर की रात करीब दो बजे कैलाश से मिलने गई थीं. उसी दौरान कथित तौर पर आरोपियों ने उनका पीछा किया. उन्होंने कपल को मचान से बांधा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी.

रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक तनाव के बावजूद दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. कैलाश शादीशुदा थे, जबकि सोनी विधवा थीं. उनके पति की छह साल पहले मौत हो गई थी. महिला के दो बच्चे हैं. एक 10 साल का बेटा और एक सात साल की बेटी.

Advertisement

जांच में लगी पुलिस टीम के मुताबिक पिछले साल सोनी के देवर के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी की लव मैरिज हुई थी. इसके बाद से परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया था. कैलाश की मौत के बाद उनके गांव के लोगों मोखमपुरा-बिचून सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने नेशनल गार्ड हमले पर क्या कहा?

Advertisement