The Lallantop

कर्नाटक में बदलेगा CM? दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार के करीबी विधायक, खरगे को याद दिलाया 'वादा'

Karnataka में आज यानी 21 नवंबर को Siddaramaiah के सीएम कार्यकाल के 2.5 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में कथित पॉवर शेयरिंग फॉर्मूले के तहत फिर से CM पद को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई हैं. इस बीच DK Shivakumar के कई करीबी MLAs दिल्ली पहुंचे हैं.

Advertisement
post-main-image
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (बाएं), सीएम सिद्धारमैया (दाएं). (Photo: File/ITG)

कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर फिर से हलचल शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के करीबी विधायकों ने दिल्ली में कैंप लगा लिया है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. सूत्रों की मानें तो इन विधायकों ने गुरुवार, 20 नवंबर को दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान को उनके कथित '2.5 साल का वादा' याद दिलाया और मांग की कि इसका सम्मान किया जाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मालूम हो कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गठन के समय मीडिया में चर्चा चली थी कि डीके शिवकुमार को 2.5 साल बाद सीएम बनाने का वादा किया गया है. दावा किया गया था कि इसी के तहत उन्हें डिप्टी सीएम बनने के लिए राजी किया गया था. हालांकि कभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई. अब आज यानी 21 नवंबर को सिद्धारमैया के सीएम कार्यकाल के 2.5 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

कौन-कौन से विधायक दिल्ली पहुंचे?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि गुरुवार को कर्नाटक कांग्रेस के विधायक दिनेश गूलीगौड़ा, रवि गनीगा और गुब्बी वासु दिल्ली पहुंचे. वहीं सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को अनेकल शिवन्ना, नेलमंगला श्रीनिवास, इकबाल हुसैन, कुनिगल रंगनाथ, शिवगंगा बसवराजू और बालकृष्ण भी पहुंचेंगे. शनिवार और रविवार को और भी विधायकों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि ये विधायक कथित पॉवर शेयरिंग फॉर्मूले को लागू करने के लिए पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाना चाहते हैं.

Advertisement
खरगे ने मिलने की इच्छा जताई थी: सूत्र

इससे पहले, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक के कई विधायकों से बात करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने विधायकों से अपने घर पर मिलने के लिए कहा था. हालांकि, उनके सिक्योरिटी स्टाफ को इसके बारे में नहीं बताया गया था. इससे जब विधायक मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे तो सिक्योरिटी ने उन्हें गेट पर ही थोड़ी देर रोक लिया. सूत्रों ने बताया कि खरगे बाद में सभी MLA से मिले और उनकी बात सुनी. सूत्रों ने यह भी बताया कि कुछ विधायक शुक्रवार सुबह AICC जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से मिलकर अपनी मांग को औपचारिक तरीके से बताएंगे. इंडिया टुडे ने जब विधायक इकबाल हुसैन से पूछा कि वह दिल्ली क्या मांग लेकर जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा,

मैं क्या मांगूंगा? सोना, हीरे मांगने? नहीं. मैं डीके शिवकुमार के लिए जा रहा हूं.

डीके शिवकुमार बोले- कुछ नहीं पता

वहीं जब डीके शिवकुमार से उनके कैंप के विधायकों की दिल्ली यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं था. मीडिया से बात करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा,

Advertisement

मुझे नहीं पता. मेरे पास इतनी जानकारी नहीं है. मैंने किसी से नहीं पूछा है. मुझे कुछ नहीं पता. मेरी तबीयत ठीक नहीं है. इसलिए मैं घर से बाहर नहीं निकला.

इससे पहले सीएम सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर स्पष्ट किया था कि वह CM बने रहेंगे. इस पर डीके शिवकुमार की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा,

बहुत खुश हूं, किसने मना किया? किसी ने यह नहीं पूछा कि हम कौन हैं या वह CM होंगे या नहीं. पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है. हम उसी के अनुसार काम करेंगे. हम सब मिलकर काम करेंगे. पावर शेयरिंग की परछाई

यह भी पढ़ें- "सपने में कुत्ते ने मुझसे कहा...", सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले का बयान हैरान कर देगा

सिद्धारमैया ने रद्द किया दौरा

इधर, अचानक बदले हालातों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार के अपने कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इंडिया टुडे के मुताबिक शुक्रवार को उनका चामराजनगर और मैसूर का आधिकारिक दौरा था. वह दौरा खत्म करके शुक्रवार रात में बेंगलुरू लौटने वाले थे. हालांकि अब वह सुबह ही बेंगलुरू लौट जाएंगे. इससे पहले, सिद्धारमैया ने उन अटकलों को खारिज कर दिया था, जिसमें उनके सीएम पद छोड़ने की बातें कही जा रही थीं. उन्होंने कहा था कि यह सब मीडिया की बनाई बातें हैं. उन्होंने जोर देकर कहा था कि कांग्रेस को पांच साल का जनादेश मिला है.

वीडियो: कर्नाटक में टोल मांगने पर BJP नेता के बेटे ने टोलकर्मी को पीटा, वीडियो वायरल

Advertisement