The Lallantop

पत्नी ने विकलांग भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या की, फिर डाला 10 किलो नमक

30 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी ने शिवबीर को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर दीं. जब वो गहरी नींद में सो गया, तो लक्ष्मी और उसके भांजे अमित ने मिलकर उनकी हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
लक्ष्मी ने दावा किया था कि लगभग 10 महीने पहले शिवबीर काम के सिलसिले में गुजरात गए थे. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कथित तौर पर एक महिला ने अपने विकलांग भांजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दोनों ने हत्या के बाद शख्स का शव घर के पीछे दफना दिया. इतना ही नहीं, शव को गलाने के लिए 10 पैकेट नमक भी डाला. महिला और उसके भांजे ने हत्या की (Wife Kills Kanpur Man) ये बात 11 महीने तक छुपाए रखी. पुलिस ने शख्स की मां की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हत्या का ये मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के लालूपुर गांव का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक यहां के रहने वाले शिवबीर की पत्नी ने अपने भांजे के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. 30 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी ने शिवबीर को चाय में नींद की गोलियां मिलाकर दीं. जब वो गहरी नींद में सो गया, तो लक्ष्मी और उसके भांजे अमित ने मिलकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, शव को गायब करने के लिए दोनों ने इसे घर के पीछे बगीचे में गड्ढा खोदकर दफना दिया. शव को जल्दी सड़ाने के लिए उस पर 10 किलो नमक भी डाला गया.

इतना ही नहीं, बच्चों को बहलाने के लिए लक्ष्मी ने कहा कि उनके पिता गुजरात चले गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मी अपने भांजे के साथ रिलेशन में थी. उसने ये बात छुपाने के लिए पति शिवबीर की हत्या की साजिश रची.

Advertisement

शिवबीर की मां सावित्री देवी को बेटे के गायब होने का शक हुआ था. उन्होंने इस साल 6 मई को सचेंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उनका कहना है कि पुलिस ने शुरू में मामले को गंभीरता से नहीं लिया. करीब 10 महीने तक सावित्री थाने के चक्कर काटती रहीं. आखिरकार, 19 अगस्त को उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.

पुलिस ने जांच शुरू की और लक्ष्मी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगालीं. इसमें पता चला कि वो लगातार अमित से बात कर रही थी. जब पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या का सारा राज उगल दिया.

एडिशनल DCP (पश्चिम) कपिल देव सिंह ने बताया कि लक्ष्मी ने दावा किया था कि लगभग 10 महीने पहले शिवबीर काम के सिलसिले में गुजरात गए थे. पुलिस ने बताया कि उनकी मां सावित्री देवी ने अपने बेटे से संपर्क करने की बार-बार कोशिश की, लेकिन शिवबीर का फोन बंद रहा. देव सिंह ने बताया,

Advertisement

"शुरुआत में, उन्होंने जांच को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाद में पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया."

ACP पनकी शेखर कुमार ने बताया कि लक्ष्मी ने पहले शिवबीर को नशीली चाय पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद अमित ने गैंती से काटकर उनकी हत्या कर दी. शिखर ने कहा,

"शिवबीर की सांसें तब भी चल रही थीं, तो लक्ष्मी ने कथित तौर पर उसे और मारा. जिससे शिवबीर की मौत हो गई."

दोनों आरोपियों के कबूलनामे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने घर के पीछे  खुदाई की और कंकाल के अवशेष बरामद किए. इसके अलावा पुलिस को एक बनियान और एक लॉकेट भी मिला. अधिकारी ने बताया कि परिवार ने पुष्टि की है कि बरामद बनियान और लॉकेट शिवबीर के हैं. एडिशनल DCP ने कहा, "शिवबीर की पहचान उनके निजी सामान से हुई है."

जब मीडिया ने लक्ष्मी से सवाल किया कि उसने पति को क्यों मारा? तो उसने कहा, “क्या करते, रोज मारता था.”

ACP पनकी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस ने 6 सितंबर को लक्ष्मी और उसके भांजे अमित को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से आगे की पूछताछ जारी है.

वीडियो: कानपुर: गांव की एक चोरी ने कैसे खोला 'फर्जी दरोगा' का भेद?

Advertisement