भारत छोड़ अमेरिका गई एक महिला वहां चोरी करते हुए पकड़ी गई. इसके बाद जो हुआ, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी महिला पुलिस के सामने गिड़गिड़ा रही है. कह रही है कि उसे माफ कर दिया जाए, छोड़ दिया जाए, आगे से ऐसा नहीं करेगी.
अमेरिका में चोरी करते पकड़ी गई भारतीय महिला, थाने में रोई तो लोग और ज्यादा भड़क गए
लोकल पुलिस ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड किया है. उसमें बताया गया है कि ये पूरा घटनाक्रम 15 जनवरी, 2025 का है. पुलिस का दावा है कि ये भारतीय महिला एक स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ी गई थी. पुलिस ने जांच के बाद उसे पकड़ा तो वो रोने लगी.


वीडियो हालिया नहीं है. जनवरी 2025 का बताया जा रहा है. लोकल पुलिस ने इसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. उसमें बताया गया है कि ये पूरा घटनाक्रम 15 जनवरी, 2025 का है. पुलिस का दावा है कि ये भारतीय महिला एक स्टोर में चोरी करते हुए पकड़ी गई थी. पुलिस ने जांच के बाद उसे पकड़ा तो वो रोने लगी.
अमेरिका में स्टोर्स से चोरी करना गंभीर अपराध माना जाता है और कई बार पकड़े जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई भी करती है. वहां के स्टोर्स से अक्सर ऐसे वीडियोज सामने भी आते रहते हैं, जिनमें चोरी करते पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ होती है.
इस महिला के साथ भी कुछ-कुछ ऐसा ही हुआ. स्टोर के एक कर्मचारी ने अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया था. उसमें ये महिला बिना पैसे दिए सामान से भरी टोकरी लेकर चेकआउट काउंटर से आगे बढ़ती दिख रही थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने ले गई. फिर उसकी तलाशी ली जाती है.
कुछ पुलिसकर्मी उससे सवाल पूछते हैं तो वह डर के मारे हाथ जोड़कर बैठी रहती है. कुछ ही देर में वह रोने लगती है. जब महिला से पूछा जाता है कि उसकी मातृभाषा क्या है तो वह कांपती आवाज में बताती है- ‘गुजराती’. फिर पुलिस उससे पूछती है कि यह कहां की भाषा है, तो वह रोते हुए बोलती है- ‘भारत की'.
इस बीच महिला बहुत जोर-जोर से सांस ले रही होती है, जिससे पुलिस को लगता है कि उसे मेडिकल हेल्प की ज़रूरत है.
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उससे कहा, "आप इसलिए यहां हैं, क्योंकि आपको चोरी करते पकड़ा गया है. क्या आपके पास कोई पहचान पत्र है?' महिला ने कबूल किया कि उसने सामान को फिर से बेचने के इरादे से दुकान से चुराया था. वह जोर-जोर से रोते हुए विनती करती है, “मुझे छोड़ दो, मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी.”
हालांकि, अंत में अधिकारी कोई केस फाइल किए बिना उसे जाने देते हैं, लेकिन उसे दोबारा ऐसा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हैं. अधिकारी उससे कहते हैं, “आज हम आपको जाने दे रहे हैं और अगर आप दोबारा स्टोर में आईं तो आप पर गैरकानूनी प्रवेश का आरोप लगाया जाएगा. आप दोबारा यहां कभी नहीं आ सकतीं.”
यह भी पढ़ें- एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने साथी छात्र को 90 सेकंड में मारे 20 से ज्यादा थप्पड़, वीडियो वायरल
इस वीडियो के पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर महिला पर गुस्सा निकाला और कहा कि उसे तुरंत जेल भेज देना चाहिए. एक यूजर ने कहा कि एक भारतीय के तौर पर मुझे वह बहुत परेशान करने वाली लगती है. उसे लगता है कि वह रोकर बहुत अच्छा काम कर रही है. उसके एक भी आंसू नहीं निकल रहे. मैं ऐसे लोगों को उनके देश वापस भेजने की मांग करता हूं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: जापानी टूरिस्ट से रिश्वत ली, वीडियो वायरल होने पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन