The Lallantop

जेरूसलम में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को दो हमलावरों ने गोलियों से भूना, कम से कम 6 की मौत

दोनों हमलावर एक कार से बस स्टॉप तक पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही दोनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक इजरायली सैनिक और नागरिकों ने दोनों हमलावरों को गोली मारकर खत्म कर दिया.

Advertisement
post-main-image
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घटनास्थल का दौरा किया और इसे आतंक के खिलाफ युद्ध का हिस्सा बताया. (फोटो- AP)

जेरूसलम के रामोत जंक्शन में 8 सितंबर की सुबह दो फिलिस्तीनी शूटर्स ने एक बस स्टॉप पर फायरिंग कर दी. घटना में छह लोगों की मौत हो गई है (Palestinian gunmen kill 6 people) और कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. ये हमला सुबह उस समय हुआ, जब लोग बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे. इजरायली पुलिस ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

AP की खबर के मुताबिक दोनों हमलावर एक कार से बस स्टॉप तक पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही दोनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक इजरायली सैनिक और नागरिकों ने दोनों हमलावरों को गोली मारकर खत्म कर दिया. इसके बाद कथित तौर पर फायरिंग से जुड़े एक तीसरे व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

इजरायली मीडिया ने बताया कि मरने वालों में 25 से 79 वर्ष की आयु के पांच पुरुष शामिल हैं. वहीं एक 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है. स्थानीय अस्पतालों के मुताबिक घायलों में से दो की हालत अभी भी गंभीर है.

Advertisement

बीबीसी की खबर के अनुसार किसी भी आतंकी समूह की तरफ से हमले को लेकर कोई दावा नहीं किया गया. हालांकि, हमास ने हमले की सराहना की और इसे ‘इजरायली आक्रामकता का स्वाभाविक जवाब’ बताया.

हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घटनास्थल का दौरा किया और इसे आतंक के खिलाफ युद्ध का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि इजरायल आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाएगा. नेतन्याहू ने कहा,

“हमने पहले ही तीन रिफ्यूजी कैंपों में आतंक के ठिकानों को खत्म कर दिया है. हमने बस वहां से लोगों को निकाला और आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर दिया. मेरा निर्देश है कि हम आतंक के दूसरे ठिकानों पर भी ऐसा ही करें.”

Advertisement

इजरायल की सिक्योरिटी एजेंसियों ने इलाके में अतिरिक्त हमलावरों और अन्य विस्फोटकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पूर्वी जेरूसलम के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया है, जो हमले से जुड़ा था. इजरायली सेना ने कहा कि वो पश्चिमी तट में बने शहर रामल्लाह के बाहरी इलाके में स्थित फिलिस्तीनी गांवों को घेर रही है, और वहां अपनी सुरक्षा बढ़ा रही है.

वीडियो: गाजा में हुए इजरायली हमले में 5 पत्रकारों की मौत

Advertisement