जेरूसलम के रामोत जंक्शन में 8 सितंबर की सुबह दो फिलिस्तीनी शूटर्स ने एक बस स्टॉप पर फायरिंग कर दी. घटना में छह लोगों की मौत हो गई है (Palestinian gunmen kill 6 people) और कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं. ये हमला सुबह उस समय हुआ, जब लोग बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे थे. इजरायली पुलिस ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है.
जेरूसलम में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को दो हमलावरों ने गोलियों से भूना, कम से कम 6 की मौत
दोनों हमलावर एक कार से बस स्टॉप तक पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही दोनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक इजरायली सैनिक और नागरिकों ने दोनों हमलावरों को गोली मारकर खत्म कर दिया.


AP की खबर के मुताबिक दोनों हमलावर एक कार से बस स्टॉप तक पहुंचे थे. वहां पहुंचते ही दोनों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक इजरायली सैनिक और नागरिकों ने दोनों हमलावरों को गोली मारकर खत्म कर दिया. इसके बाद कथित तौर पर फायरिंग से जुड़े एक तीसरे व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इजरायली मीडिया ने बताया कि मरने वालों में 25 से 79 वर्ष की आयु के पांच पुरुष शामिल हैं. वहीं एक 60 वर्षीय महिला की भी मौत हुई है. स्थानीय अस्पतालों के मुताबिक घायलों में से दो की हालत अभी भी गंभीर है.
बीबीसी की खबर के अनुसार किसी भी आतंकी समूह की तरफ से हमले को लेकर कोई दावा नहीं किया गया. हालांकि, हमास ने हमले की सराहना की और इसे ‘इजरायली आक्रामकता का स्वाभाविक जवाब’ बताया.
हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घटनास्थल का दौरा किया और इसे आतंक के खिलाफ युद्ध का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि इजरायल आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाएगा. नेतन्याहू ने कहा,
“हमने पहले ही तीन रिफ्यूजी कैंपों में आतंक के ठिकानों को खत्म कर दिया है. हमने बस वहां से लोगों को निकाला और आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर दिया. मेरा निर्देश है कि हम आतंक के दूसरे ठिकानों पर भी ऐसा ही करें.”
इजरायल की सिक्योरिटी एजेंसियों ने इलाके में अतिरिक्त हमलावरों और अन्य विस्फोटकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पूर्वी जेरूसलम के एक निवासी को गिरफ्तार किया गया है, जो हमले से जुड़ा था. इजरायली सेना ने कहा कि वो पश्चिमी तट में बने शहर रामल्लाह के बाहरी इलाके में स्थित फिलिस्तीनी गांवों को घेर रही है, और वहां अपनी सुरक्षा बढ़ा रही है.
वीडियो: गाजा में हुए इजरायली हमले में 5 पत्रकारों की मौत