लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' पर निकले हुए हैं. कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता की ये जोड़ी पूर्णिया की सड़कों पर बाइक चलाती दिखी. इस बीच एक युवक ने राहुल गांधी को चूम लिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बिहार में युवक ने बीच सड़क पर राहुल गांधी को चूमा, सुरक्षाकर्मी ने जड़ा थप्पड़, Video वायरल
Rahul Gandhi इन दिनों Tejashwi Yadav के साथ Bihar में Voter Adhikar Yatra कर रहे हैं. इस दौरान एक युवक राहुल गांधी को चूमता नजर आया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल अपनी बाइक पर धीमी स्पीड से बढ़ रहे हैं. तभी एक युवक उनकी बाइक के बगल में आता है और उन्हें चूम लेता है. युवक वहां से जाने की कोशिश करता है. लेकिन राहुल की सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षाकर्मी तुरंत आता है और युवक को एक थप्पड़ जड़ देता है.
रविवार, 24 अगस्त को हुई राहुल-तेजस्वी की इस मोटरसाइकिल यात्रा में उनके समर्थकों की भारी भीड़ दिखी. पार्टी के अन्य सदस्य भी उनके आसपास मोटरसाइकिलों पर नजर आए.
बताते चलें कि 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. ये 16 दिनों में 20 से ज्यादा जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में एक रैली के साथ खत्म हो जाएगी. ये यात्रा बिहार में हो रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन का एक हिस्सा है. भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पूरे बिहार में SIR की प्रक्रिया कर रहा है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह, पास बैठे राहुल अपनी शादी पर बोल दिए
अपनी बाइक यात्रा के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. उनके साथ तेजस्वी यादव समेत INDIA ब्लॉक के अन्य नेता भी शामिल रहे. इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पर फिर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है. SIR पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा,
बिहार में SIR संस्थागत वोट चोरी करने का तरीका है. आपने कहा कि लाखों वोटर्स के नाम कट गए, विपक्ष शिकायत कर रहा है. लेकिन BJP एक शिकायत नहीं कर रही है…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त और BJP के बीच पार्टनरशिप है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?