The Lallantop

गेट के सामने बना दी दीवार, पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे का वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की गई थी. उनके दस्तावेज भी चेक किए गए थे. एक पक्ष का कहना था कि जमीन उनकी है. उन्होंने अपनी जमीन छोड़कर रास्ता बनाया है और गेट भी लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि आपसी समिति से उन्होंने जमीन दी थी, जिसे अब वे छोड़ नहीं रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो. (फोटो- आजतक)
author-image
रोशन जायसवाल

वाराणसी में पूर्व बीजेपी विधायक के बेटे पर एक मकान के सामने जबरन दीवार बनाने का आरोप लगा है. मकान के सामने दीवार बना रहे शख्स का नाम प्रशांत सिंह है. वह गाजीपुर के जमनिया की पूर्व BJP विधायक सुनीता सिंह का बेटा है. जिस समय शख्स दीवार तामील करवा रहा था, उस समय उसमें और पीड़ित पक्ष के बीच जमकर बहस हो रही थी. वीडियो वायरल होने पर केस पुलिस तक पहुंचा है. वहीं, तहसील स्तर पर मामले की जांच की बात भी सामने आई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े रोशन जायसवाल के इनपुट के मुताबिक, घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में 14 सितंबर को हुई. विवाद का कारण जमीन का विवाद और आने-जाने के रास्ते को लेकर है. इसे लेकर दोनों ही पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल टीशर्ट पहना शख्स एक ताला लगे गेट के सामने दीवार खड़ी करवा रहा है. दरवाजे के अंदर खड़ी कुछ महिलाएं इसका विरोध करती दिख रही हैं.

क्या और क्यों हुआ

दरअसल घटना के पीछे जमीनी विवाद और आने जाने का रास्ता बताया जा रहा है. यहां की रहने वाली टीपू देवी और कविता देवी ने भेलूपुर के थाना प्रभारी को पूर्व BJP विधायक सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा करने की शिकायत की थी. गीता देवी के मुताबिक दूसरे पक्ष यानी BJP विधायक के बेटे प्रशांत सिंह की जमीन उनके मकान के पीछे है. जहां तक जाने का रास्ता नहीं था. विधायक के अनुरोध करने पर आने-जाने की अनुमति दे दी गई . सब कुछ आपसी सहयोग से भी चला रहा था.

Advertisement

अब आरोप है कि पूर्व विधायक के बेटे प्रशांत सिंह ने अपनी जमीन पर सोसाइटी बनवानी शुरू कर दी. फिर जबरदस्ती दबाव बनाकर पहले पक्ष की जमीन को भी खरीदना की कोशिश की. इसी दौरान वे गेट के सामने दीवार बनाने लगा, जिसका गीता देवी पक्ष की ओर से विरोध किया गया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी. आरोप है कि पुलिस ने उनके सारे कागज चेक किए, जो सही पाए गए. बावजूद इसके उन्हें थाने में बिठाया गया. लेकिन इस दौरान प्रशांत सिंह द्वारा दीवार खड़ी किए जाने पर कोई एक्शन नहीं लिया गया.

पुलिस ने क्या कहा

पूरे मामले को लेकर भेलूपुर इलाके के एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि 112 पर घटना की सूचना मिली थी. दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की गई थी. उनके दस्तावेज भी चेक किए गए थे. एक पक्ष का कहना था कि जमीन उनकी है. उन्होंने अपनी जमीन छोड़कर रास्ता बनाया है और गेट भी लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि आपसी समिति से उन्होंने जमीन दी थी, जिसे अब वे छोड़ नहीं रहे हैं.

Advertisement

एसीपी गौरव ने दोनों ही पक्षों को तहसील में SDM के पास भेजा गया है. इसके बाद लेखपाल नापी करेंगे जो भी तथ्य निकालकर आएगा उसी के मुताबिक से कार्रवाई की जाएगी. वहीं, वाराणसी के डीसीपी ने वीडियो को लेकर कहा कि मामला पर संज्ञान लिया गया है. मामला जमीन और रास्ते के विवाद से जुड़ा है. दोनों पक्षों से मामले को शांति से निपटाने के लिए कहा गया है. 

वीडियो: वाराणसी में 12 साल की बच्ची को अगवा कर धर्म बदला, फिर शादी करा दी

Advertisement