The Lallantop

'तुम्हारी औकात है तो...,' सूर्यकुमार यादव पर आगबबूला क्यों हुई AAP?

Ind vs Pak Handshake Row: AAP नेता Saurabh Bharadwaj ने Suryakumar Yadav समेत BCCI और ICC को भी निशाने पर लिया है. उन्होंने तीनों को चुनौती देते हुए क्या कहा?

Advertisement
post-main-image
सौरभ भारद्वाज ने सूर्यकुमार यादव को घेरा है. (फोटो- PTI)

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर निशाना साधा है. वजह, एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और BCCI का रुख. AAP नेता ने सूर्यकुमार को चुनौती दी है कि वो अपनी मैच की सारी कमाई पीड़ितों के परिवारों को दान कर दें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

बड़ा सस्ता और अच्छा है ये कहना- ‘ये जीत मैं शहीदों को डेडिकेट करता हूं.’ बहुत बढ़िया, तुम बहुत समझदार हो. सूर्यकुमार यादव, अगर तुम्हारी औकात है और तुम्हारी BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल) की औकात है, तो तुम्हें दूसरी चुनौती भी देते हैं. जितना पैसा तुमने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और एडवर्डिसमेंट से कमाया है, इस पूरे धंधे में आपने कमाया है, दे दो उन शहीदों की 26 विधवाओं (पहलगाम हमले के पीड़ितों की पत्नियों) को. हम भी मान जाएंगे तुमने डेडिकेट किया है.

Advertisement

AAP नेता ने आगे कहा,

हिम्मत नहीं है. औकात नहीं है इनकी कि ये कर सकें. हां, फर्जी में कुछ भी बोल दो. हम इसको डेडिकेट करते हैं, उसको डेडिकेट करते हैं. ये बेहद शर्मनाक है.

खबर लिखे जाने तक सौरभ भारद्वाज के कॉमेंट पर सूर्यकुमार यादव, BCCI या ICC की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी. 

Advertisement

बताते चलें, एशिया कप में रविवार, 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से मैच जीता. मैच के बाद, सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले सशस्त्र बलों को दिया. उन्होंने कहा कि टीम पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है.

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ भी नहीं मिलाया था. टॉस के समय भी दोनों कप्तानों -भारत के सूर्यकुमार और पाकिस्तान के सलमान अली आगा- ने हाथ नहीं मिलाया था. इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. मैच से पहले, सोशल मीडिया यूजर्स समेत कई विपक्षी नेताओं ने मैच के बायकॉट की मांग की थी. साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर BCCI की इस मैच के लिए सहमति जताने पर कड़ी आलोचना हुई थी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. बाद में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?

Advertisement