The Lallantop

मेलोनी ने दी मोदी को जन्मदिन की बधाई, पुतिन भी बोले- हैप्पी बर्थडे

Meloni wished PM Modi: मेलोनी ने मोदी के नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों को प्रेरित करने की क्षमता की सराहना की. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में मेलोनी ने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दोनों देशों के संबंध मजबूत करने की कामना की.

Advertisement
post-main-image
X पर पोस्ट कर मेलोनी ने मोदी को दी बधाई. (फाइल फोटो- PTI)

इटली (Italy) की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni Wished PM Modi) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बर्थडे विश किया है. मेलोनी ने मोदी के नेतृत्व, दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों को प्रेरित करने की क्षमता की सराहना की. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में मेलोनी ने मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दोनों देशों के संबंध मजबूत करने की कामना की. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर मेलोनी ने लिखा, 

“भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है.”

Advertisement

पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा,

“मित्रता और सम्मान के साथ मैं उनके स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे राष्ट्रों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें.”

ट्रंप ने भी दी बधाई

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं थी. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने फोन करके पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. ट्रंप ने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने में सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया.

Advertisement
पुतिन ने भी भेजी शुभकामनाएं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. क्रेमलिन वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में पुतिन ने कहा, 

“प्रिय प्रधानमंत्री जी, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें. आप हमारे देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी रूसी-भारतीय सहयोग विकसित करने में एक महान व्यक्तिगत योगदान दे रहे हैं.”

इजरायली पीएम नेतन्याहू क्या बोले

प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 

“मोदी, मेरे अच्छे मित्र नरेंद्र, मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं. आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ किया है. हमने मिलकर भारत और इजरायल की मित्रता में बहुत कुछ हासिल किया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं ताकि हम अपनी साझेदारी और अपनी दोस्ती को और भी ऊंचाइयों पर ले जा सकें. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे दोस्त.”

इसके अलावा, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके नेतृत्व और दृष्टिकोण की सराहना की. 

वीडियो: पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी का AI से आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले यूपी से गिरफ्तार

Advertisement