The Lallantop

APAAR ID क्या है, जिसकी वजह से रद्द हो सकती है यूपी के 90 मदरसों और 24 स्कूलों की मान्यता

कई स्कूल लगातार APAAR ID बनवाने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. 90 मदरसों और 24 स्कूलों ने APAAR ID बनवाने का काम शुरू नहीं किया. इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की APAAR ID नहीं बने होने की वजह से मान्यता रद्द हो सकती है.

post-main-image
प्रतीकात्मक फोटो (India Today)
author-image
राम बरन चौधरी

APAAR ID को लेकर स्कूलों की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए प्रशासन सख़्त एक्शन के मोड में है. उत्तर प्रदेश के 90 मदरसों और 24 स्कूलों की मान्यता रद्द हो सकती है. इसे लेकर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए सरकार को पत्र लिखा है. वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 24 स्कूलों को नोटिस दिया गया है. बताया गया कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की APAAR ID नहीं बने होने की वजह से मान्यता रद्द हो सकती है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि डिपार्टमेंट जिले के 301 मान्यता प्राप्त मदरसों से लगातार पत्र लिखकर कर APAAR ID बनवाने के लिए कह रहा था. लेकिन अभी तक 90 मदरसों ने APAAR ID बनवाने का काम शुरू नहीं किया. ऐसे में उन्होंने जिले के इन 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र लिखा है.

जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के 306 स्कूल हैं. इसमें 55 राजकीय, 28 एडेड और 10 संस्कृत स्कूल हैं। इन सभी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की APAAR ID बनाई जा रही है. लेकिन इसमें कई स्कूल लगातार APAAR ID बनवाने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. 

इसी के चलते जिले के माध्यमिक शिक्षा डिपार्टमेंट के अधीन काम करने वाले 24 स्कूलों को भी मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया,

सरकार स्कूली बच्चों की APAAR ID बनवाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं. बावजूद इसके जिले 306 माध्यमिक स्कूलों में से दो दर्जन स्कूलों ने अभी तक APAAR ID नहीं बनवाई है. इसी के कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

क्या है APAAR ID?

नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP)-2020 के तहत शिक्षा मंत्रालय ने स्टूडेंट्स की डिजिटल पहचान बनाने व उनके एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स को एक ही जगह पर उपलब्ध कराने के लिए देशभर के स्कूलों को स्टूडेंट्स की APAAR ID बनवाने के निर्देश दिए हैं. APAAR ID बनने के बाद सभी स्टूडेंट्स के एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स को डिजिटल तौर पर एक जगह स्टोर किया जा सकेगा.

वीडियो: गोधरा कांड का आरोपी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार