अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर दावा किया है कि दोनों देश तनाव खत्म करने के लिए राज़ी हो गए हैं. ट्रंप ने लिखा, अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर की खबर पर अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का भी बयान आया है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशक डार का बयान भी आया है. दोनों देश सीज़फायर के लिए कैसे राज़ी हुए जानने के लिए देखें वीडियो.