उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का निधन हो गया है. उन्हें दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान गुरुवार, 20 नवंबर की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी.
सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन, घोसी उपचुनाव में मंत्री दारा सिंह चौहान को हराया था
Sudhakar Singh समाजवादी पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता थे और लंबे समय से घोसी क्षेत्र में सक्रिय थे. अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने ग्रामीण इलाकों के मुद्दों को काफी मुखरता से उठाया. घोसी उपचुनाव में उनकी जीत से सपा को पूर्वांचल में फिर से मजबूत होने में मदद मिली थी.


सपा ने एक्स पर सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,
घोसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक श्री सुधाकर सिंह जी का निधन, अत्यंत दुःखद! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक में डूबे हुए परिजनों को यह असीम दुःख सहने की हिम्मत मिले. भावभीनी श्रद्धांजलि!
सुधाकर सिंह 2023 में यूपी में हुए उपचुनाव में घोसी सीट से जीत दर्ज कर विधायक बने थे. उन्होंने चुनाव में यूपी सरकार के मौजूदा कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता दारा सिंह चौहान को हराया था. यह उपचुनाव खासा चर्चित रहा था. इससे पहले दारा सिंह खुद सपा के टिकट पर 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में घोसी से विधायक बने थे, लेकिन 2023 में वह सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद घोसी सीट में उपचुनाव हुआ, जहां सपा के टिकट पर लड़ रहे सुधाकर सिंह ने उन्हें मात दे दी थी.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार दसवीं बार बने मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी ली शपथ
सपा को पूर्वांचल में दी थी मजबूतीआजतक के अनुसार सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता थे और लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे. वह मूल रूप से मऊ जिले के ही रहने वाले थे. अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने ग्रामीण इलाकों के मुद्दों को काफी मुखरता से उठाया था. घोसी उपचुनाव में उनकी जीत से सपा को पूर्वांचल में फिर से मजबूत होने में मदद मिली थी. सुधाकर सिंह किसानों के बीच काफी लोकप्रिय माने जाते थे.
वीडियो: सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ की, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाल दिया















.webp)




