The Lallantop

छुट्टियों के बाद पिता ने 12 साल के बेटे को स्कूल छोड़ा, वो गेट पर ही गिरा और मौत हो गई

घटना बाराबंकी के देवा थाना की है. अखिल यहीं के घेरी गांव में अपने माता-पिता के साथ रहता था. वो सेंट एंथनी स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार, 1 जुलाई को सभी स्कूल खुले. अखिल भी अपने पिता जितेद्र प्रताप सिंह के साथ कार से स्कूल पहुंचा. जैसे ही वो अपना बैग लेकर स्कूल की ओर बढ़ा, तभी स्कूल के गेट के पास बेहोश होकर गिर पड़ा.

Advertisement
post-main-image
बाराबंकी पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 12 साल के बच्चे की स्कूल के गेट पर अचानक मौत हो गई. बच्चे का नाम अखिल प्रताप सिंह बताया जा रहा है. उसके पिता ने बताया कि बच्चे को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. शुरुआती जांच में साइंलेंट हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. हालांकि डॉक्टर अभी मौत का कारण पता लगा रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बाराबंकी के देवा थाना की है. अखिल यहीं के घेरी गांव में अपने माता-पिता के साथ रहता था. वो सेंट एंथनी स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार, 1 जुलाई को सभी स्कूल खुले. अखिल भी अपने पिता जितेद्र प्रताप सिंह के साथ कार से स्कूल पहुंचा. जैसे ही वो अपना बैग लेकर स्कूल की ओर बढ़ा, तभी स्कूल के गेट के पास बेहोश होकर गिर पड़ा. स्कूल के स्टाफ ने अखिल को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अखिल की मौत से सभी हैरान रह गए. उसका परिवार अभी भी उसकी मौत स्वीकार नहीं कर पा रहा. पिता जितेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि अखिल को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी. वो पूरी तरह से स्वस्थ था.

Advertisement

सिविल हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन डॉ. राजेश कुशवाहा ने घटना पर बात की. उन्होंने बताया, “हाल के मामलों में ऐसा देखा गया है कि कम उम्र में ही बच्चों में कुछ इंटर्नल डिसीज हो जाती हैं. अखिल को क्या स्वास्थ्य समस्याएं थीं ये जांच का विषय है, मेडिकल जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.”

शुरुआती जांच में साइलेंट हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही हैै, हालांकि अखिल की उम्र को देखते ऐसा होना रेयर है. अखिल की मौत पर उसके स्कूल सेंट एंथनी ने संवेदना व्यक्त करते हुए एक दिन का अवकाश रखा है.

वीडियो: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का घर सवालों के घेरे में, विपक्षी पार्टियों ने क्या दावे किये?

Advertisement

Advertisement