The Lallantop

शिव और हनुमान पर तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी का विवादित बयान, बोले- 'शादीशुदा और कुंवारों के अलग-अलग भगवान'

Telangana CM Revanth Reddy के इस बयान पर तुरंत ही हंगामा मच गया. BJP और BRS ने सीएम रेड्डी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. साथ ही बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की.

Advertisement
post-main-image
विपक्ष ने रेवंत रेड्डी के बयान को हिंदू विरोधी बताया है. (Photo: ITG/File)

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के एक बयान पर सियासी तूफान मच गया है. रेवंत रेड्डी ने हिंदू धर्म में अलग-अलग देवी-देवता होने को लेकर एक बयान दिया था. अब विपक्षी दल भाजपा और बीआरएस ने उनके बयान को हिंदू विरोधी बताया है. साथ ही माफी की मांग की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दैनिक भास्कर के अनुसार रेवंत रेड्डी ने मंगलवार, 2 दिसंबर को एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा,

हिंदू धर्म में कितने भगवान हैं? तीन करोड़. एक व्यक्ति भगवान वेंकटेश्वर को प्रणाम करता है, तो कोई शिव का अनुयायी है. जो कुंवारे हैं, उनके लिए भगवान हनुमान हैं. जो दो बार शादी करते हैं, उनके भगवान अलग हैं. जो शराब पीते हैं, उनके लिए एक और भगवान हैं. येल्लम्मा, पोचम्मा, मैसम्मा. मुर्गा खाने वाले लोगों के अलग भगवान हैं. दाल-चावल खाने वालों के एक और भगवान हैं.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रेवंत रेड्डी डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी (DCC) प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर अपनी बात रख रहे थे. इसी संदर्भ में उन्होंने देवी-देवताओं का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस 140 सालों से इसलिए बची हुई है, क्योंकि पार्टी में स्वतंत्रता है. जिस तरह लोग अलग-अलग देवताओं की पूजा करते हैं, उसी तरह कांग्रेस भी अलग-अलग मानसिकता वाले लोगों को अपने साथ जोड़ता है.

विपक्ष ने किया विरोध

हालांकि, मुख्यमंत्री के इस बयान पर तुरंत ही हंगामा मच गया. भाजपा और बीआरएस ने सीएम रेड्डी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. भाजपा नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने रेवंत रेड्डी के बयान की निंदा करते हुए कहा,

कांग्रेस हमेशा से AIMIM के आगे झुकने वाली पार्टी रही है. रेवंत रेड्डी ने खुद कहा कि कांग्रेस एक मुस्लिम पार्टी है. यह बयान ही उनकी सोच को दिखाता है. कांग्रेस हिंदुओं के प्रति गहरी नफरत रखती है. BRS ने भी बार-बार हिंदू देवी-देवताओं और हिंदू संस्कृति का अपमान किया है. कांग्रेस की हिंदुओं और हिंदू देवी-देवताओं के प्रति नफरत अब सामने आ गई है. हिंदू समुदाय के लिए गंभीरता से सोचने का समय आ गया है. क्या आप बंटे रहेंगे और बेइज्जती सहते रहेंगे, या आप एक होकर अपनी ताकत दिखाएंगे?

Advertisement

वहीं बीआरएस नेता राकेश रेड्डी ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का मज़ाक उड़ाना हर किसी के लिए एक फैशन बन गया है. मुख्यमंत्री के लेवल पर होकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तरीके से बोलते हुए रेवंत रेड्डी का देवताओं को गाली देना दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया वालों का चेक-इन सिस्टम रात गड़बड़ाया था, अब ठीक है, अब पता चला हुआ क्या था

उन्होंने मांग की कि रेवंत रेड्डी गारू को तुरंत हिंदू समुदाय से माफी मांगनी चाहिए. वहीं भाजपा नेता चिक्कोटी प्रभु ने कहा कि रेवंत रेड्डी के इस बयान से पूरे राज्य के हिंदू शर्म महसूस कर रहे हैं. उन्होंने भी रेवंत रेड्डी से माफी की मांग की और कहा कि उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए.

वीडियो: पत्रकारों पर क्यों भड़क गए तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी? सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है मामला!

Advertisement