The Lallantop

घरेलू हिसा के कारण चोटिल महिला अस्पताल में थी भर्ती, पति ने वहां जाकर चाकू से मार डाला

Tamil Nadu Man Stabs Wife To Death: पुलिस के मुताबिक, पति के साथ झगड़े में महिला की नाक में चोट आई थी. ऐसे में पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. और अगली सुबह की पति ने घटना को अंजाम दिया.

Advertisement
post-main-image
मृतक महिला की पहचान 27 साल की श्रुति के रूप में हुई है. (फोटो- इंडिया टुडे)

तमिलनाडु के करूर जिले में एक महिला अपने पति के साथ झगड़े में घायल हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन आरोप है कि पति ने अस्पताल पहुंचकर बेहोश महिला की हत्या कर दी. पुलिस फिलहाल उसकी तलाश में है.

Advertisement

मृतका की पहचान 27 साल की वी श्रुति के रूप में हुई है, वो एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी. जबकि आरोपी पति की पहचान 28 साल के आर विश्रुत के रूप में हुई है, जो ड्राइवरी का काम करता है. श्रुति और विश्रुत के दो बच्चे हैं. पुलिस ने बताया कि घटना रविवार, 20 जुलाई तड़के करूर जिले के कुलीथलाई में हुई.

कुलीथलाई के डिप्टी SP सेंथिल कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि आरोपी पति को पत्नी के एक्स्ट्रामैरिटल रिलेशन का शक था. शनिवार, 19 जुलाई की रात घर में दोनों में झगड़ा हुआ. इस दौरान विश्रुत ने श्रुति को पीटा. पुलिस के मुताबिक, श्रुति की नाक में चोट आई थी. ऐसे में पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि आरोपी विश्रुत रविवार, 20 को सुबह-सुबह वहां पहुंचा. श्रुति (जो उस समय बेहोशी की हालत में थी) पर कई बार चाकू से हमला किया और फरार हो गया. डिप्टी SP सेंथुल कुमार का कहना है कि डॉक्टरों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- किसी और से संबंध के शक में पति ने पत्नी को कमान से मारा तीर

पत्नी की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट कुकर में उबाला

Advertisement

कुछ महीने पहले तेलंगाना के हैदराबाद में हत्या के एक आरोपी के बयान से हर कोई चौंक गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कबूला कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की. फिर उसके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा. इसके बाद उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला और शहर के ‘मीरपेट’ के ‘जिल्लेलागुडा’ स्थित एक झील में फेंक दिया.

35 साल की वेंकट माधवी 18 जनवरी को लापता हो गई थीं. उनके माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. महिला के पति का नाम गुरु मूर्ति है. उसकी उम्र 45 साल है. मूल रूप से वो आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का रहने वाला है. आरोपी अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था.

वीडियो: राधिका यादव की हत्या के बाद आरोपी पिता ने बड़े भाई से क्या कहा?

Advertisement