The Lallantop

'कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम, गुंडे ज्यादा..' SP विधायक के बयान पर बवाल तय

SP विधायक इकबाल महमूद ने मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांवड़ यात्रियों ने बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन में तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि ये लोग अच्छे कर्म नहीं कर रहे बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अपने कर्मों का फल इन्हें परलोक में भुगतना पड़ेगा.

Advertisement
post-main-image
कांवड़ यात्रा पर सपा विधायक का बयान.
author-image
अभिनव माथुर

कांवड़ यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से विधायक इकबाल महमूद का विवादास्पद सामने आया है. उनका कहना है कि इस यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा ‘गुंडे’ शामिल होते हैं. महमूद ने उत्तर प्रदेश सरकार से उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें जेल भेजने की अपील की. 

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल महमूद ने दावा किया कि यात्रा में शामिल लोग सड़कों पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी करते हैं. उनकी जगह जेल है. महमूद ने कहा, 

कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से ज्यादा गुंडे हैं. ये लोग तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं. उनकी जगह जेल है.

Advertisement

महमूद ने मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांवड़ यात्रियों ने बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन में तोड़फोड़ की. उन्होंने कहा कि ये लोग अच्छे कर्म नहीं कर रहे बल्कि दूसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अपने कर्मों का फल इन्हें परलोक में भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः 'कांवड़ियों को आतंकी कहकर बदनाम करने की कोशिश... ', कांवड़ यात्रा पर बोले सीएम योगी

पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों ने एक स्कूल बस में तोड़फोड़ की. वायरल हुए वीडियो में, गुस्साए कांवड़िए बस में चढ़ते, ड्राइवर की पिटाई करते और शीशे तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अन्य घटना में यूपी के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन टिकट को लेकर हुए विवाद में कांवड़ियों ने CRPF के एक जवान को घूंसा मारते देखा गया. इस मामले में सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया गया.

बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आलोचकों पर तीर्थयात्रियों को ‘उपद्रवी’ और ‘आतंकवादी’ करार देने का आरोप लगाया था. 18 जुलाई को वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा था कि कांवड़ यात्रा चल रही है. इसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं. इसमें जाति, क्षेत्र, वर्ग, धर्म या समुदाय का कोई भेदभाव नहीं है. लेकिन उन्हें बदनाम किया जाता है. उन्हें उपद्रवी और आतंकवादी तक बोलने का दुस्साहस होता है.

उन्होंने आगे कहा था कि यह मानसिकता भारत की विरासत का अपमान है. ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी एक जनजातीय समुदाय को देश से अलग करने की कोशिश की थी. उन्हें उकसाया था.

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने यात्रा के दौरान कांवड़ियों के लाठी, त्रिशूल, हॉकी स्टिक और इसी तरह की अन्य हथियार ले जाने पर बैन लगा दिया है. प्रशासन ने ध्वनि प्रदूषण और सार्वजनिक उपद्रव को रोकने के लिए बिना साइलेंसर वाली बाइकों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगाया है.

वीडियो: Rana Sanga पर समाजवादी पार्टी के सांसद के बयान पर बवाल, तोड़फोड़, धमकियां और लाठीचार्ज...

Advertisement