संसद का मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो गया. मानसून सत्र से पहले PM मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. PM मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Opreation Sindoor) के दौरान पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा.
मानसून सत्र से पहले PM मोदी का विपक्ष को मैसेज, 'देशहित में साथ जरूरी'
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि Opreation Sindoor के दौरान पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा. साथ ही पहली बार भारत ने ISS पर तिरंगा लहराया है. और क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है. उन्होंने कहा कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भारत का तिरंगा का लहराया है. जो हर देशवासी के लिए गौरव का पल है. देश में साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के प्रति नया उमंग और उत्साह भरने वाली यात्रा रही है.
22 मिनट में आतंकी ठिकाने नष्ट
अपने संबोधन के दौरान PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का रूप देखा है. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त किया. आगे कहा,
ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया.
पहलगाम में हुए क्रूर अत्याचार और नरसंहार ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. PM मोदी ने कहा कि ज्यादातर पार्टियों के प्रतिनिधियों ने दलगत स्वार्थों को दरकिनार किया और देशहित में दुनिया के कई देशों में जाकर पाकिस्तान को बेनकाब किया. PM मोदी ने कहा,
मैं उन सभी सांसदों, सभी दलों की सराहना करना चाहता हूं, जिन्होंने राष्ट्रहित में इस महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहीं 10 बड़ी बातें
‘नक्सलवाद का खात्मा’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश, कई तरह की हिंसक वारदातों का शिकार रहा है. उन्होंने कहा कि आज नक्सलवाद का दायरा बहुत सिकुड़ रहा है. साथ ही माओवाद को जड़ से उखाड़ने के संकल्प पूरा हो रहा है.
‘मंहगाई दर घटी’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले, भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में दसवें नंबर पर थे. जबकि, आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि 2014 से पहले देश में मुद्रास्फीति की दर दहाई अंक में थी. लेकिन आज यह दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह गई है.
संसद का Monsoon Session 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा. इन 32 दिनों के दौरान 18 बैठकें, 17 बिल पेश किए जाएंगे. स्वतंत्रता दिवस के चलते 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.
वीडियो: सोशल लिस्ट: जब नरेंद्र मोदी संसद में बोल रहे थे, बाहर सोशल मीडिया मणिपुर पर क्या बोला?