एक पति ने अपनी पत्नी की हंसिया मारकर हत्या कर दी. फिर उसकी लाश के साथ सेल्फी ली. फोटो को वॉट्सऐप में स्टेटस पर लगाते हुए लिखा- धोखे की कीमत मौत है. यह सनसनीखेज मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर का है. पत्नी अपने पति से दूर रह रही थी. कथित तौर पर पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर है.
पत्नी की हत्या कर पति ने लगाया लाश के साथ स्टेटस, लिखा- धोखे की कीमत मौत है, पुलिस पहुंची तो इंतजार करता मिला
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहां से भागा नहीं, बल्कि वहीं बैठा रहा. उसने पत्नी की लाश के साथ एक सेल्फी खींची और उसका स्टेटस भी लगाया. स्टेटस के कैप्शन में लिखा कि "धोखे की कीमत मौत है."
.webp?width=360)

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के रहने वाले बालामुरुगन की शादी श्री प्रिया से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. हालांकि श्री प्रिया निजी कारणों की वजह से अपने पति से दूर कोयंबटूर के एक विमेंस हॉस्टल में रहती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक बालमुरुगन को शक था कि उसकी पत्नी किसी और के साथ रिलेशनशिप में है.
पति ने वापस लौटने को कहाइसके बाद रविवार, 30 नवंबर को वह पत्नी श्री प्रिया से मिलने उसके हॉस्टल पहुंचा. बताया गया है कि उसने श्री प्रिया से उसके साथ चलने के लिए कहा. प्रिया ने इससे इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच बालमुरुगन ने अपने सामान से एक हंसिया निकाला, जो वह अपने साथ लेकर आया था. रिपोर्ट के अनुसार उसने धारदार हंसिया से पत्नी प्रिया पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- पापा और भाई ने छीन लिया प्यार, प्रेमी की लाश पर सिंदूर चढ़ाकर बोली आंचल- अब यहीं रहूंगी
पुलिस का करता रहा इंतजारपत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति वहां से भागा नहीं, बल्कि वहीं बैठा रहा. उसने पत्नी की लाश के साथ एक सेल्फी खींची और उसका स्टेटस भी लगाया. स्टेटस के कैप्शन में लिखा कि "धोखे की कीमत मौत है." एनडीटीवी के अनुसार घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य लोग डरकर भाग गए, लेकिन वह पुलिस का इंतजार करता रहा. पुलिस ने आते ही मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया. पर इस तरह की खौफनाक घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. कई लोगों ने राज्य में महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. वहीं विपक्षी दलों ने सत्ताधारी DMK पार्टी पर कानून व्यवस्था न संभाल पाने का आरोप लगाया है.
वीडियो: एक और BLO की मौत, मुरादाबाद के रहने वाले सर्वेश सिंह की पत्नी ने बताया सच

















.webp)

.webp)

