लखनऊ (Lucknow) में तैनात एक दारोगा (Sub Inspector) की मौत हो गई. उन्होंने 2 शादियां की थीं. मौत के बाद शव लेने के लिए उनकी दोनों पत्नियां आपस में भिड़ गईं. दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ. हाथापाई की नौबत आ गई. मौके पर पहुंची गुडंबा थाने की पुलिस ने बीच बचाव कर विवाद शांत कराया.
लखनऊ में दारोगा की हुई मौत, शव ले जाने को भिड़ीं दो पत्नियां, फिर पुलिस ने ऐसे निपटाया विवाद
Sub Inspector Sanjay Pathak ने दो शादियां की थीं. वह मूल रूप से Jaunpur के Machhali Shahar के रहने वाले थे. फिलहाल उरई पुलिस लाइन में तैनात थे. और कुछ दिनों की छु्ट्टी लेकर दूसरी पत्नी आराधना के पास Lucknow के आदिल नगर में रह रहे थे.

इंडिया टुडे के मुताबिक, दारोगा संजय पाठक ने दो शादियां की थीं. वह मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर के रहने वाले थे. फिलहाल उरई पुलिस लाइन में तैनात थे. और कुछ दिनों की छु्ट्टी लेकर दूसरी पत्नी आराधना के पास लखनऊ के आदिल नगर में रह रहे थे.
उनकी पहली पत्नी उनके गृह जिले जौनपुर के मछली शहर में ही रहती हैं. संजय पाठक को पहली पत्नी से 3 बेटियां और एक बेटा है. 28 जुलाई को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दारोगा की मौत की खबर सुनकर उनकी पहली पत्नी चंद्रकुमारी परिवार समेत लखनऊ पहुंच गईं. 29 जुलाई को पोस्टमार्टम के बाद जब शव लेने को लेकर आराधना और चंद्रकुमारी आमने सामने आ गईं. दोनों में बहस शुरू हो गई. एक तरफ चंद्रकुमारी शव उन्हें सौंपने की मांग करने लगी. दूसरी तरफ आराधना शव पर अपना हक जताने लगीं. दोनों महिलाओं के बीच बहस तीखी होती चली गई. दोनों के बीच बवाल बढ़ता देख किसी ने स्थानीय पुलिस को खबर कर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. और दोनों पक्षों से बातचीत के बाद शव को मृतक के पिता को दे दिया गया. पिता शव को लेकर अपने घर मछली शहर निकल गए. और वहां संजय पाठक का अंतिम संस्कार हुआ.
बेटे ने लगाया हत्या का आरोपमृतक दारोगा की पहली पत्नी से 3 बेटियां और 1 बेटा है. उनके बेटे आशीष ने अपने पिता के हत्या की आशंका जताई है. आशीष का कहना है,
उनके पिता की हत्या की गई है. उन्हें धीरे-धीरे जहर दिया गया है. ये हत्या संपत्ति विवाद के चलते की गई है.
आशीष ने बताया कि उन्हें पता चला था कि पिता ने अपने दस्तावेजों में अपनी दूसरी पत्नी का नाम दिया है. इसके बाद उनकी तरफ से उरई SSP के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है. और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
आशीष ने आगे बताया कि उनके पिता ने उनकी मां को तलाक किए बिना दूसरी शादी की थी. वहीं दूसरी तरफ दारोगा की दूसरी पत्नी आराधना ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उनके पति की मौत स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही हुई है.
पोस्टमार्टम में क्या निकला?पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. डॉक्टरों ने दिल और विसरा को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है. रिपोर्ट के बाद मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल परिवार की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
वीडियो: लखनऊ की फेमस Model Chaiwali पर पुलिस ने क्या 'कार्रवाई' की थी, पता चल गया