अमेरिका की सीनेट में अस्थायी (Temporary) फंडिंग बिल पास नहीं हो पाया है. ऐसे में अब अमेरिकी सरकार के पास आगे का कामकाज जारी रखने के लिए फंडिंग नहीं होगी. इसे अमेरिका में Shutdown की स्थिति कहते हैं. फंडिंग पास न होने पर अमेरिकी सरकार को सभी गैर जरूरी विभागों के काम रोकने होते हैं. यह शटडाउन बुधवार की आधी रात से लागू हो जाएगा.
अमेरिका में आधी रात से Shutdown, रुक जाएंगे सरकार के कामकाज, कैसे बने यह हालात?
अमेरिका में, वहां के समय के हिसाब से बुधवार आधी रात से शटडाउन लागू हो जाएगा. इसके बाद जरूरी चीजों को छोड़कर सभी सरकारी कामकाज ठप हो जाएंगे. जानिए क्यों हो रहा है यह शटडाउन और इसका क्या असर पड़ेगा?


इससे पहले फंडिंग को 21 नवंबर तक जारी रखने के लिए Donald Trump की पार्टी रिपब्लिकन की ओर से स्टॉप गैप फंडिंग बिल लाया गया था. लेकिन यह सीनेट में 55-45 के वोट से पास नहीं हो पाया. इसके बाद व्हाइट हाउस के बजट कार्यालय ने एजेंसियों को शटडाउन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है.
क्यों नहीं पास हुआ बिल?मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच हेल्थकेयर पर खर्चे को लेकर मतभेद हैं. डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि हेल्थकेयर से जुड़ी सब्सिडी बढ़ाई जाए. वहीं रिपब्लिकन इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बात पर डेमोक्रेट्स ने फंडिंग बिल का विरोध किया है. बिल को पास होने के लिए सीनेट में 60 वोट चाहिए थे, लेकिन रिपब्लिकन केवल 55 वोट ही जुटा पाए.
अब डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन एक दूसरे पर शटडाउन का आरोप लगा रहे हैं. रिपब्लिकन का कहना है कि डेमोक्रेट्स की मांगें गलत हैं. वहीं डेमोक्रेट्स का कहना है कि अगर हेल्थकेयर के मुद्दे पर ट्रंप समझौता कर लेते तो यह शटडाउन नहीं होता. सोमवार को दोनों पार्टियों ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बैठक भी की, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला.
शटडाउन में क्या होगा?शटडाउन की स्थिति में सरकार के लाखों फेडरल कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया जाएगा, क्योंकि उन्हें सैलरी देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं होंगे. इसके अलावा नए प्रोजेक्ट शुरू करने या जरूरी सर्विसेज के लिए भी फंड नहीं होते हैं. कई कर्मचारियों के सामने नौकरी का खतरा भी मंडरा रहा है, क्योंकि ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर फंडिंग बिल पास नहीं होता है तो वह फेडरल इम्पलॉइज की छंटनी करेंगे. शटडाउन में नेशनल पार्क और म्यूजियम भी बंद रहते हैं, क्योंकि इन्हें चलाने के लिए भी फंड नहीं होता है. हालांकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल, बॉर्डर सिक्योरिटी और सेना के कामकाज जैसी जरूरी सेवाएं चालू रहती हैं.
बता दें कि यह बीते 20 साल में अमेरिका का पांचवां बड़ा शटडाउन होगा. ट्रंप के पिछले कार्यकाल में ही तीन बार शटडाउन हुआ था. इसमें एक शटडाउन दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच 35 दिन तक चला था. यह अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन था. इसके अलावा बिल क्लिंटन के कार्यकाल में दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 तक 21 दिनों का शटडाउन और ओबामा प्रशासन के दौरान अक्टूबर 2013 में 16 दिनों का शटडाउन हुआ था.
वीडियो: रूस-यूक्रेन जंग से पैसा कमा रहा है अमेरिका? ट्रंप ने खुद बताई सच्चाई