भारत के एक छोटे शहर के कॉलेज से पढ़कर निकले एक टेक प्रोफेशनल की सैलरी हाईक का इंटरनेट पर खूब हल्ला है. दावा है कि तीन साल के अंदर इस सॉफ्टेयर इंजीनियर की सैलरी 16 लाख रुपये से 1.6 करोड़ रुपये हो गई है. यानी सीधा 10 गुना उछाल. सोशल मीडिया यूजर्स, खासकर नौकरीपेशा लोगों की आंखें ये जानकर गोल हो गई हैं. वे इस इंजीनियर के करियर रोडमैप और इंटरव्यू की तैयारी के टिप्स के बारे में पूछ रहे हैं.
3 साल का एक्सपीरियंस, 16 लाख का पैकेज, एक इंटरव्यू देकर 1.6 करोड़ का CTC उठा लिया!
Techie From Tier-3 College Stuns Internet: इस टेक प्रोफेशनल की कहानी उसके दोस्त वैभव अग्रवाल ने X पर शेयर की. उन्होंने बताया कि वो दोनों सैमसंग में सहकर्मी (colleagues) हुआ करते थे. उसके बाद दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए.


इस टेक प्रोफेशनल की कहानी उनके दोस्त वैभव अग्रवाल ने X पर शेयर की. उन्होंने बताया कि वे दोनों सैमसंग में सहकर्मी (colleagues) हुआ करते थे. बाद में दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपना लिए. अग्रवाल फिलहाल गूगल में काम कर रहे हैं. जबकि इस अनाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर को माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में 1.6 करोड़ रुपये के पैकेज पर सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिल गई है.
वैभव अग्रवाल ने अपने पोस्ट में लिखा,
मेरे दोस्त ने हाल ही में लिंक्ड SSE (सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर) इंटरव्यू पास किया और उसे 95 लाख रुपये सालाना (LPA) का पैकेज और लगभग 1.6 करोड़ रुपये का CTC (कॉस्ट-टू-कंपनी) मिला. वो 2022 में ग्रेजुएट हुआ है और टियर 3 कॉलेज से पासआउट है. वो मेरे साथ सैमसंग में लगभग 16 लाख रुपये सालाना पर था. पैकेज के मामले में ये अब तक की सबसे बड़ी छलांग है.
वैभव अग्रवाल ने सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा भी कि उनके दोस्तों के चौंकाने वाले पैकेज कौन से हैं.
बता दें, टियर 1 में भारत के कुछ सबसे बड़े शहर आते हैं. मसलन मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु आदि. वहीं, टियर 2 में उन शहरों को रखा जाता है कि जो बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं होती हैं और लगातार तरक्की करके बड़े शहरों को कम्पीट कर रहे होते हैं. टियर 3 शहर छोटे, विकासशील शहरी क्षेत्र हैं.
24 घंटे पहले किए गए इस पोस्ट को 90 लाख लोग देख चुके हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर तरह-तरह के सवाल पूछे. मसलन, अनानी नाम के एक यूजर ने लिखा,
क्या आप उनके रोडमैप और इंटरव्यू की तैयारी के टिप्स शेयर कर सकते हैं? ये भविष्य के उम्मीदवारों के लिए बहुत मददगार होगा.

एक अन्य यूजर ने लिखा,
ये जानकर बहुत प्रेरणा मिली. चूंकि आप दोनों सैमसंग में काम कर चुके हैं, इसलिए आप एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते होंगे. क्या आप बता सकते हैं कि उन्होंने दूसरों से क्या अलग किया, जिसकी वजह से वो इतनी बड़ी छलांग लगा पाए?

वहीं, एक यूजर ने असामान्य रूप से ऊंचे पैकेज एक्सेप्ट कर लेने पर चिंता जताई. आशु गुप्ता नाम के इस यूजर ने चेतावनी देते हुए कहा,
लोगों को ऐसे पैकेज स्वीकार करने से पहले दो बार सोचना चाहिए, जो औसत से कहीं ज्यादा हैं. क्योंकि छंटनी के दिन इन महंगे लोगों को पहले निकाला जाता है.

तीन साल में तनख्वाह में हुई इस गजब बढ़ोतरी पर आपकी क्या राय है, कॉमेंट कर जरूर बताएं.
वीडियो: इंजीनियर ने पीने के लिए पानी मांगा, चपरासी ने बोतल में पेशाब भरकर दे दिया