The Lallantop

अना दे आर्मस को अंतरिक्ष में ले जाकर शादी करेंगे टॉम क्रूज़?

जानलेवा स्टंट करने के लिए मशहूर टॉम क्रूज़ स्काइडाइविंग करते हुए आसमान में ही शादी की कसमें लेने के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
टॉम क्रूज़ को उनके हैरतअंगेज़ स्टंट्स के लिए जाना जाता है.

Tom Cruise का ज़िक्र होते ही सैकड़ों हैरतअंगेज़ कारनामे याद आ जाते हैं. कभी वो आसमान से कूदते हैं, तो कभी समुद्रतल में चले जाते हैं. अब तक वो ये स्टंट्स अपनी रील लाइफ़ के लिए करते आ रहे थे. मगर अब वो असल लाइफ में भी एक स्टंट करने की तैयारी में हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टॉम जल्द ही Ana de Armas से शादी करेंगे. और इसके लिए उन्होंने धरती नहीं, बल्कि अंतरिक्ष को चुना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टॉम और एना पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. चूंकि दोनों ही एडवेंचर पसंद लोग हैं, इसलिए वो अपनी शादी ऐसे ही करना चाहते हैं. रडार ऑनलाइन ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"टॉम और एना, दोनों को एडवेंचर बहुत पसंद है और यही चीज़ उन्हें आपस में जोड़ती है. इसलिए वो चाहते हैं कि उनकी शादी भी कुछ हटकर और ऐसी हो, जो उन दोनों को पसंद आए."

Advertisement

सोर्स ने आगे कहा,

"टॉम तो अभी से लार्जर दैन लाइफ स्केल पर सोच रहे हैं. उन्हें स्पेस ट्रैवल को लेकर बहुत ऑब्सेशन है. इसलिए उन्हें ये आइडिया बहुत पसंद आ रहा है कि वो पहले ऐसे कपल बनें, जो अंतरिक्ष में शादी करें. उन्होंने स्काईडाइविंग करते हुए आसमान में ही एक-दूसरे से शादी की कसमें लेने की बात भी की है. वो जो भी करेंगे, वो आम नहीं होगा. वो कुछ बेहद अलग और यादगार करना चाहते हैं."

tom cruise
टॉम क्रूज़ और एना डि अर्मास.

हालांकि ये पहला मौका नहीं, जब टॉम क्रूज़ के स्पेस में जाने की बात सामने आई हो. 2022 में ये खबर उड़ी थी कि वो अंतरिक्ष में एक फिल्म शूट करने वाले हैं. ये चर्चा तब उठी जब यूनिवर्सल पिक्चर्स की चेयरपर्सन डॉना लैंग्ले ने हिंट दिया कि वो टॉम क्रूज़ के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने की सोच रही हैं.

Advertisement
tom cruise
‘द चैलेंजर’ वो पहली फिल्म थी जिसे स्पेस में फिल्माया गया था.

इस मेगाबजट फिल्म को डॉग लिमन डायरेक्ट करने वाले थे. इसका एक हिस्सा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फिल्माया जाना था. फिल्म में टॉम क्रूज़ के स्पेसवॉक करने की संभावना भी जताई गई. मगर ये प्रोजेक्ट कभी वर्क आउट नहीं हो पाया. टॉम इंतज़ार करते रह गए और एक रशियन क्रू ने ये कारनामा कर दिखाया. रशियन एक्टर यूलिया पेरेसिल्ड और डायरेक्टर क्लिम शिपेंको 'द चैलेंज' फिल्म के लिए स्पेस चले गए. वो करीब 12 दिनों तक वहां रहे और ज़रूरत की सभी फुटेज लेकर धरती पर लौट आए. टॉम ने उस वक्त तो स्पेस में शूटिंग करने वाला मौका मिस कर दिया मगर अपनी शादी से वो एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: तो अब टॉम क्रूज़ शूटिंग के लिए स्पेस में जाएंगे!

Advertisement