The Lallantop

Howrah: घर में चल रही थी दुर्गा पूजा, अचानक घुसे 10-15 लोग, पुलिस अधिकारी को सबके सामने पीटा

पश्चिम बंगाल में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि एक पुलिस अधिकारी के घर में घुसकर सबके सामने उन्हें बुरी तरीके से पीटा. आरोपी जब आए, उस वक्त अधिकारी के घर में दुर्गा पूजा चल रही थी. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
post-main-image
सीसीटीवी फुटेज में अधिकारी को पीटने की घटना कैद हो गई है. (Photo: ITG)

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कुछ लोगों ने पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की. घटना के समय अधिकारी के घर में दुर्गा पूजा चल रही थी और मोहल्ले के लोग भी वहां मौजूद थे. आरोपी पुलिस अधिकारी की किसी बात से नाराज था. इसके बाद उसने कई लोगों के साथ मिलकर उनके घर में हमला कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बुरी तरह से घायल हुए अधिकारी

आज तक से जुड़े बैद्यनाथ झा की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित अधिकारी का नाम अमित कुमार सिंह है. वह कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग में पदस्थ हैं. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. उनका कान का एक हिस्सा कट गया है और सिर पर भी घाव हैं. हमले के बाद उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से फिर उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल भेज दिया गया.

CCTV में कैद हुई घटना

पूरी घटना अमित सिंह के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. वीडियो में आरोपी अमित सिंह को बुरी तरह से मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामले की शिकायत चटर्जी हाट थाने में की गई है, जिसके बाद हावड़ा सिटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

Advertisement
क्या है मामला?

अमित कुमार सिंह की पत्नी ने बताया कि वह जिस आवास में रहते हैं, वहां मानस नाम के शख्स के कुछ कर्मचारी काम करते हैं. अष्टमी की सुबह जब उनके घर में दुर्गा पूजा चल रही थी, तब अमित को कुछ अनजान लोग घर में दिखे. उन्होंने पूछा कि वह कौन हैं तो बताया गया कि वे मानस के लोग हैं. इसके बाद अमित ने सवाल उठाया कि बार-बार लोगों को क्यों बदला जाता है.

अधिकारी ने मांगे डॉक्यूमेंट्स

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप अपने मालिक से कहिए कि सभी के डॉक्यूमेंट्स आवास सचिव के पास जमा कराएं. इसके कुछ देर बाद कई लोग अमित के घर के बाहर आकर इकट्ठा हो गए. मोहल्ले के लोगों ने उन्हें समझाया-बुझाया और वहां से वापस भेज दिया. इसके बाद आरोपी मानस 10-15 लोगों के साथ हाथ में लाठी हॉकी स्टिक और रॉड लेकर वहां पर आया. वह लोग जबरदस्ती अमित के घर में घुस गए और उन पर हमला कर दिया. 

यह भी पढ़ें- मोबाइल के लिए मां-बाप ने डांटा तो 10 साल के बच्चे ने जान दे दी, मोबाइल सिंड्रोम से अपने बच्चे को ऐसे बचाएं

Advertisement
मोहल्ले के लोगों में फैला डर

आरोपियों ने अमित को बुरी तरीके से पीटा और कई बार उन्हें जमीन पर भी उठा के पटका. मोहल्ले को लोग भी उस वक्त वहां पर मौजूद थे. सबके सामने एक अधिकारी को इस तरह से पीटे जाने से स्थानीय लोगों में डर फैल गया है. अमित सिंह की पत्नी का कहना है कि अगर पुलिस अधिकारी को इस तरह से पीटा जाएगा तो आम लोगों का क्या होगा. हावड़ा के डीसीपी सेंट्रल विश्वजीत महतो ने आज तक को बताया कि घटना की थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

वीडियो: एक गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम लड़के से धर्म पूछकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी; क्या है पूरा मामला?

Advertisement