The Lallantop

‘I Love Muhammad’ के बीच इमरान मसूद को बरेली जाने से रोका गया? यूपी पुलिस ने बताया सच

Imran Masood House Arrest: मसूद ने दावा किया कि पुलिस ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उन्हें बरेली नहीं जाने दिया. दूसरी तरफ सहारनपुर पुलिस मसूद के दावे से इनकार किया है.

Advertisement
post-main-image
I Love Muhammad विवाद के बीच बरेली जाने वाले थे इमरान मसूद. (फोटो- X/@shoaibinc)
author-image
राहुल कुमार

‘I Love Muhammad’ विवाद के बीच कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) और मसूद, समाजवादी पार्टी (SP) के MLC शाहनवाज खान बरेली जाने वाले थे. लेकिन निकलने से पहले पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया. सहारनपुर से सांसद मसूद ने दावा किया कि पुलिस ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उन्हें बरेली नहीं जाने दिया. दूसरी तरफ सहारनपुर पुलिस मसूद के दावे से इनकार किया है. कानून-व्यवस्था को देखते हुए उनके घर के आसपास सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
इमरान मसूद क्यों हुए नजरबंद

आजतक से जुड़े राहुल कुमार के इनपुट के मुताबिक, इमरान मसूद ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें और समाजवादी पार्टी (SP) के MLC शाहनवाज खान को ट्रेन से बरेली जाना था. दो घंटे में वापस भी लौटना था. वह इस मामले में DIG और एडीजी से मुलाकात करना चाहते थे. लेकिन वहां हालात ‘अच्छे नहीं’ हैं कहकर उन्हें रोक दिया गया.  

Advertisement
बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा, 

“उन्हें बरेली के लोगों के फोन आ रहे हैं. हालात कैसे ठीक नहीं है? हम शांतिदूत हैं, हम हालात को शांत कर सकते हैं, उसे भड़का नहीं सकते. सिर्फ पोस्टर दिखाने पर लोगों पर हमले हो रहे हैं. सच तो यह है कि बीजेपी अपनी नाकामियों को सांप्रदायिक नफरत के धुएं के पर्दे के पीछे छिपा रही है. उन्हें 2027 का चुनाव हारने का डर है.”

पुलिस ने क्या कहा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सहारनपुर सिटी के SP व्योम बिंदल का कहना है कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट कानून-व्यवस्था में खलल की रिपोर्ट मिली थी. इसके बाद सांसद और MLC के घरों के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. उन्हें नजरबंद नहीं किया है. सिर्फ पुलिस तैनात की गई है. 

Advertisement
क्या हुआ था बरेली में

गौरतलब है कि ‘I Love Muhammad’ के मुद्दे पर 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में बवाल मच गया था. जुमे की नमाज के बाद ‘I Love Muhammad’ के पोस्टर लेकर मुस्लिम समाज के लोग प्रदर्शन करने निकले. 

आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की लगाई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया. बरेली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. मसूद इसी के मद्देनजर बरेली जा रहे थे. 

वीडियो: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' के प्रोटेस्ट को भड़काने के पीछे कौन है?

Advertisement