अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) भारत वापस लौट आए हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और ISRO के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.
अंतरिक्ष में परचम लहराकर वतन वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत
अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, CM Rekha Gupta और ISRO के सीनियर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. ISS की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला, PM Modi से मुलाकात करेंगे.

रविवार, 17 अगस्त को तड़के एयरपोर्ट के बाहर, माहौल उत्साह से भरा था. बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लहराते और ढोल-नगाड़े बजाते हुए शुभांशु की वापसी का जश्न मनाने के लिए जमा हुए थे. कई लोगों ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया. जैसे ही शुभांशु आए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए और तालियां बजाईं. शुभांशु के साथ उनका बेटा और पत्नी कामना शुक्ला भी मौजूद रहीं.
हाल ही में शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा करके धरती पर वापस लौटे हैं. 18 दिनों तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के बाद 15 जुलाई को वे अपने तीन साथियों के साथ धरती पर वापस लौट आए. शुभांशु, नासा के Axiom-4 मिशन का हिस्सा थे. अंतरिक्ष से लौटने के बाद पहली बार वे अपने वतन भारत आए हैं.
PM मोदी से होगी मुलाकातइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ISS की अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला, PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. शुभांशु (39) के अलावा उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों प्रशांत नायर (48), अजित कृष्णन (43) और अंगद प्रताप (43) से भी मिलने की उम्मीद है. जो भारत के गगनयान मिशन का हिस्सा हैं. 22-23 अगस्त को शुभांशु राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद शुभांशु अपने परिवार से मिलने के लिए लखनऊ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, थोड़ा विराम फिर होगी गगनयान की तैयारी
भारत के लिए उड़ान भरने से पहले शुभांशु ने अपनी यात्रा को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था
भारत वापस आने के लिए प्लेन में बैठते ही मेरे दिल में कई तरह की भावनाएं उमड़ रही हैं. मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख है जो पिछले एक साल से इस मिशन के दौरान मेरे दोस्त और परिवार रहे हैं. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर भी उत्साहित हूं.
शुभांशु ने लिखा कि अलविदा कहना कठिन होता है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए. इस इमोशनल मैसेज का अंत उन्होंने हिंदी सिनेमा के गीत “यूं ही चला चल राही- जीवन गाड़ी है समय का पहिया” से किया. बताते चलें कि अक्टूबर में होने वाले बहुप्रतीक्षित गगनयान मिशन के लिए शुभांशु की ट्रेनिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
वीडियो: शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन पूरा कर लौटे, जानिए अंतरिक्ष में इतने दिन क्या किया?