The Lallantop

'मैं खुद यूट्यूबर शादाब जकाती के पास जाती हूं... ', थाने में रोते पति के आरोपों पर इरम का जवाब आया

Meerut के Youtuber Shadab Jakati के साथ काम करने वाली महिला इरम ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं और घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है. पति खुर्शीद द्वारा शादाब जकाती पर लगाए गए आरोपों पर भी इरम ने एक-एक जवाब दिया है.

Advertisement
post-main-image
शादाब जकाती पर लगे अफेयर के आरोपों को इरम ने बेबुनियाद बताया और कहा कि ये सिर्फ प्रोफेशनल काम है. (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के यूट्यूबर शादाब जकाती का नाम एक और विवाद में सामने आया है. इस बार मामला किसी आपत्तिजनक वीडियो का नहीं, बल्कि जकाती के साथ काम करने वाली इरम नाम की महिला और उनके पति से जुड़ा है. महिला कंटेंट क्रिएटर इरम पर उनके पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने जान से मरवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. वहीं, इरम ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. पूरा विवाद इतनी तेजी से सोशल मीडिया पर फैला कि पुलिस तक को हस्तक्षेप करना पड़ा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
खुर्शीद ने क्या आरोप लगाए?

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक इरम के पति  खुर्शीद ने इंचौली थाने में जाकर फूट-फूटकर रोते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. दिल के मरीज खुर्शीद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी इरम बिना किसी जानकारी के घर छोड़कर कई-कई दिनों तक बाहर रहती है. वो शादाब जकाती के साथ रील और वीडियो बनाने के नाम पर बाहर जाती है. विरोध करने पर इरम उन्हें गालियां देती है, और तलाक तक की धमकी देती है. खुर्शीद ने ये भी आरोप लगाया कि इरम उनसे कहती है, "तू मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता".

खुर्शीद का दावा है कि शादाब जकाती उनकी पत्नी को तीन-चार दिनों के लिए अपने साथ ले जाते हैं. उन्होंने शक जताया कि पत्नी और शादाब मिलकर उन्हें जान से मारने की साजिश रच रहे हैं. कुछ दिन पहले इरम ने देहरादून जाने की बात कही, लेकिन विरोध पर झूठ बोलकर कहा कि वो थाने में बैठी है. खुर्शीद ने कहा कि वो मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं और उन्हें अपने और अपने बच्चों की जान का डर सता रहा है.

Advertisement

खुर्शीद का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, इरम ने भी अपना पक्ष रखते हुए एक जवाबी वीडियो जारी किया.

इरम ने दावों को किया खारिज

इरम ने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा,

"मैं खुद शादाब जकाती के पास जाती हूं, वहां वीडियो बनाती हूं और इसके बदले मुझे मेहनताना (पैसा) मिलता है. इसमें कोई गलत बात नहीं है."

Advertisement

इरम ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं और घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर है. पति खुर्शीद लगातार मारपीट करते थे, गालियां देते थे और पैसे की मांग करते थे. इरम ने बताया कि शादाब जकाती उन्हें न तो जबरदस्ती कहीं ले जाते हैं और न ही कोई दबाव डालते हैं. वो अपनी मर्जी से काम करने जाती हैं और जब मन करे घर लौट आती हैं. उन्होंने कहा,

"पति को यही बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मैं पैसा कमाकर घर चला रही हूं."

इरम ने ये भी बताया कि खुर्शीद ने पहले ही उन्हें तलाक दे दिया था, लेकिन अब वह फाइनल तलाक चाहती हैं क्योंकि रिश्ता पूरी तरह खत्म हो चुका है. शादाब जकाती पर लगे अफेयर के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताया और कहा कि ये सिर्फ प्रोफेशनल काम है.

पुलिस पूछताछ में जुटी

पूरा मामला सामने आया तो पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया. इंचौली थाने में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि खुर्शीद थाने आया था, लेकिन उसने अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी है. पत्नी ने भी वीडियो के जरिए अपना पक्ष रखा है. पुलिस ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: 10 रुपये के बिस्कुट वाले शादाब जकाती क्यों ट्रोल हो रहें?

Advertisement